UP: डरा-धमकाकर नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने की करोड़ों की उगाही, केस में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता का भी नाम

ये मामला आगरा के हरी पर्वत थाना क्षेत्र का है. यहां रतन प्रकाशन के मालिक रवि जैन ने लखनऊ नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय कटियार और आगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता अमित सिंह के खिलाफ डराने-धमकाने, मुकदमा बलवा, जान से मारने की धमकी देने और घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पब्लिकेशन हाउस के मालिक ने उसे डरा-धमका कर उगाही करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में लखनऊ नगर निगम के चीफ इंजीनियर पर डराने-धमकाने और बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मामला आगरा के हरी पर्वत थाना क्षेत्र का है. यहां रतन प्रकाशन मंदिर के मालिक रवि जैन ने लखनऊ नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय कटियार और आगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता अमित सिंह के खिलाफ डराने-धमकाने, मुकदमा बलवा, जान से मारने की धमकी देने और घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

रतन प्रकाशन, उत्तर प्रदेश में प्रचलित विकास गाइड बुक छापता है. रवि जैन की एफआईआर के मुताबिक पहले आगरा नगर निगम में काम करने वाले संजय कटियार ने उनके कारोबार में निवेश किया. तब ये तय हुआ था कि संजय कटियार कारोबार में 65 लाख रुपये का निवेश करेंगे, जिसके बदले में उन्हें 15% की दर से सालाना ब्याज दिया जाएगा. 

संजय कटियार ने अपने ससुर महेश कटियार के खाते से 26 लाख और साले मनोज कटियार के खाते से 39 लाख का निवेश किया. रवि जैन के खातों में रकम जमा करानेके बाद संजय कटियार ने पनी पत्नी उपमा कटियार के खाते में 15 लाख रुपए डालने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद संजय कटियार ने अमित सिंह को रंगदारी वसूलने के लिए भेजा.

रवि जैन का कहना है कि अमित सिंह उनके कार्यालय में आए और कंपनी के बैंक खातों के चेक के अलावा बैंक स्टेटमेंट के कागजात लेकर चले गए. उन्होंने स्टाफ को धमकियां भी दीं. एफआईआर में कहा गया है कि उनसे डरा-धमका कर वसूली गई रकम का इस्तेमाल चीफ इंजीनियर संजय कटियार ने 151 करोड़ रुपये की जमीन कानपुर में और 30 करोड़ की कोठी लखनऊ में खरीदने में किया है. आगरा के इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement