नौकरी का लालच और 5000 में सौदा... ऐसे जिस्मफरोशी के दलदल में फंसी एक महिला

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 20 वर्षीय महिला को जबरन देह व्यापार में धकेलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने पीड़िता को अच्छी नौकरी दिलाने का लालच दिया था.

Advertisement
20 वर्षीय महिला को जबरन देह व्यापार में धकेलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 20 वर्षीय महिला को जबरन देह व्यापार में धकेलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 20 वर्षीय महिला को जबरन देह व्यापार में धकेलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने पीड़िता को अच्छी नौकरी दिलाने का लालच दिया था. इसके बाद उसे महाराष्ट्र के ठाणे जिले से जबलपुर लाकर एक महिला को बेंच दिया. वहां उसके साथ मारपीट की गई और सेक्स रैकेट में काम करने के लिए मजबूर किया गया.

Advertisement

राबोडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, वो 17 अप्रैल को यहां दिवा में एक आरोपी के घर गई थी. आरोपी ने उसे जबलपुर में अच्छी नौकरी के अवसर के बारे में बताया था. यहां आने के बाद आरोपी ने पीड़िता को 5000 रुपए के बदले दूसरी महिला को सौंप दिया. इसके बाद उसे वहीं छोड़कर वहां से चला गया. दूसरे आरोपी ने पीड़िता को जबरन सेक्स रैकेट में धकेला. मना करने पर उसकी पिटाई भी की गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. अभी तक आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस की कई टीमें इस केस की जांच में लगी हैं.

Advertisement

बताते चलें कि जून महीने में ठाणे में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. यहां विदेशी महिलाओं से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था. पुलिस ने एक यमनी व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने थाई महिलाओं को फर्जी आधार और पैन कार्ड दिलवाने में मदद किया था. आरोपी की पहचान बागदी अब्दुल्ला मुगेद साद (42) के रूप में हुई थी. इस संबंध में एक गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई थी. 

पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) की एक टीम ने होटल में छापा मारा था. वहां से 44 वर्षीय थाई महिला को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिवराज पाटिल ने बताया था कि पुलिस ने वहां से तीन थाई महिलाओं का रेस्क्यू भी किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अब्दुल्ला साद ने चारों महिलाओं को फर्जी आधार और पैन कार्ड दिलवाने में मदद की थी. इसके बाद उसको धर दबोचा गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement