Telangana: डांट फटकार से नाराज थी नाबालिग बेटी, प्रेमी समेत दो लोगों के साथ मिलकर किया मां का मर्डर

नाबालिग लड़की समेत तीनों आरोपियों ने पहले अंजलि का गला घोंट दिया और फिर उसके सिर पर लोहे की छड़ से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना जीदीमेटला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई है.

Advertisement
पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है

अब्दुल बशीर

  • मेडचल,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

Telangana Anjali Murder Case: तेलंगाना के मेडचल से मां-बेटी के रिश्तों को तार-तार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. मेडचल जिले के जीदीमेटला में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 16 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी और उसके छोटे भाई के साथ मिलकर अपनी मां का बेरहमी से कत्ल कर दिया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी किशोरी अपनी मां अंजलि (39) की डांट फटकार से नाराज थी, क्योंकि वो उसके प्रेम संबंधों के बारे में जान गई थी. नाबालिग लड़की मां की डांट के बाद गुस्से में थी. जिसके चलते उसने अपने प्रेमी पगिला शिवा (19) और उसके भाई पगिला यशवंत (18) के साथ मिलकर इस खूनी वारदात को अंजाम दे डाला.

बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की समेत तीनों आरोपियों ने पहले अंजलि का गला घोंट दिया और फिर उसके सिर पर लोहे की छड़ से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना जीदीमेटला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई है.

कत्ल के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

प्रारंभिक जांच से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड की योजना पहले से ही बना ली गई थी, और इस जघन्य कृत्य के पीछे की पूरी जानकारी और मकसद का पता लगाने के लिए आगे की छानबीन और पूछताछ जारी है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अब आगे की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement