'आफताब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं, पांच दिन में हो नार्को टेस्ट', रोहिणी कोर्ट के आदेश की बड़ी बातें

श्रद्धा मर्डर केस में साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिनों के भीतर आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है. इसी के साथ पुलिस को कहा गया है कि थर्ड डिग्री का इस्तेमाल ना किया जाए.

Advertisement
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होगा श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होगा

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

श्रद्धा हत्याकांड मामले में अब आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होना है. इसके लिए कोर्ट और आरोपी आफताब दोनों की मंजूरी मिल चुकी है. अब साकेत कोर्ट का आदेश सामने आया है जो 17 नवंबर की सुनवाई के वक्त दिया गया था. इसमें पुलिस को निर्देश दिया गया है कि आरोपी आफताब पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल ना किया जाए. इसी के साथ कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिंक साइंस लैब को आदेश दिया है कि वह पांच दिनों के अंदर आफताब का नार्को टेस्ट करवाएं.

Advertisement

जब किसी आरोपी का नार्को टेस्ट करवाया जाता है तब उसकी रजामंदी भी जरूरी होती है. अदालत में जब आफताब से पूछा गया कि वह नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार है? तब उसका जवाब था 'I give my consent.'

कब और कैसे होगा नार्को टेस्ट?

दिल्ली FSL के सूत्रों की मानें तो आफताब का नार्को टेस्ट अगले हफ्ते हो सकता है. इस टेस्ट को करने में 1 से 2 दिन का समय लगेगा. ये टेस्ट अंबेडकर हॉस्पिटल में होगा. टेस्ट में अस्पताल और FSL की टीम के 4 से 5 लोग शामिल होंगे.

आमतौर पर इसमें कुछ लिखित सवाल होते हैं जो पहले से फाइनल किए जाते हैं. सूत्रों की मानें तो 45 से 50 सवाल इसमें शामिल किए जाएंगे. टेस्ट को हॉस्पिटल में इसलिए किया जाता है क्योंकि वहां तमाम सुविधाएं मौजूद होती हैं. अगर टेस्ट करते समय कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो अस्पताल में आईसीयू मौजूद होता है और वहां पर आरोपी को समय पर इलाज मिल सकता है.

Advertisement

पुलिस रिमांड पर है आफताब

आफताब से जुड़े इस मामले पर साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई थी. पहले आफताब को कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन फिर कोर्ट में ही हंगामा हो गया था. वहां वकील आफताब को फांसी देने की मांग करने लगे थे. इसके बाद आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. कोर्ट ने आफताब की पांच दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी थी.

रिमांड के दौरान पुलिस थर्ड डिग्री का इस्तेमाल तो नहीं करेगी लेकिन दूसरे तरीकों से हत्या के पीछे के राज उजागर करने की कोशिश जरूर होगी. इसमें नार्को टेस्ट भी शामिल है. साथ ही पुलिस आफताब को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी लेकर जाएगी. श्रद्धा और आफताब यहां गए थे. पुलिस ऋषिकेश की वशिष्ट गुफा भी जा सकती है. श्रद्धा वॉकर ने अपनी हत्या से 15 दिन पहले अपनी ज़िंदगी की आखिरी इंस्टाग्राम रील यहीं से डाली थी. उसमें वशिष्ट गुफा का जिक्र किया गया था.

आजतक के सूत्रों के मुताबिक, आफताब पहले श्रद्धा को ऋषिकेश में ही मार देना चाहता था. लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने साजिश को अंजाम नहीं दिया. अबतक पुलिस को श्रद्धा का सिर और हथियार नहीं मिला है. पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी कि कहीं आफताब ने शव के कुछ टुकड़े या सिर और हथियार को ऋषिकेश में तो नहीं फेंका.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement