दिल्ली में MTNL के सेवानिवृत्त कर्मचारी की घर में घुसकर चाकू से हत्या

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एमटीएनएल से मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह हत्या कर दी गई. दो हमलावरों ने पीड़ित के घर में घुसकर चाकू से उसकी हत्या कर दी. इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

Advertisement
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह हत्या कर दी गई. दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह हत्या कर दी गई.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एमटीएनएल से मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह हत्या कर दी गई. दो हमलावरों ने पीड़ित के घर में घुसकर चाकू से उसकी हत्या कर दी. इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि न्यू अशोक नगर में एक पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें बताया गया था कि किसी ने कॉल करने वाले के पिता की हत्या कर दी है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस न्यू अशोक नगर में मकान नंबर सी-2/33 पर मौके पर पहुंची. घर में गौतम ठाकुर नामक एक व्यक्ति पहली मंजिल पर अपने कमरे में बिस्तर पर मृत पाया गया. उसके पेट में चाकू घोंपा गया था. 

उन्होंने बताया कि पीसीआर कॉल गौतम ठाकुर के बड़े बेटे मुकेश ठाकुर ने की थी. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तस्वीरें लीं. साल 2012 में एमटीएनएल से सेवानिवृत्त हुए गौतम अपने दो बेटों और उनके परिवारों के साथ इस मकान की पहली मंजिल पर रह रहे थे. इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे. गौतम ठाकुर के बेटे ने खुलासा किया है कि उसने घटना के तुरंत बाद दो लोगों को घर से बाहर जाते देखा था, लेकिन इसकी पुष्टि की जा रही है. आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. फिलहाल कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. इस मामले की जांच की जारी है.

बताते चलें कि दो दिन पहले ही दिल्ली में एक शख्स ने दो महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया था. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी हमलावर पीड़ित मां-बेटी का रिश्तेदार बताया गया. ये वारदात पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुई थी. बुजुर्ग महिला की पहचान बीना और घायल की पहचान तान्या के रूप में हुई थी. 

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया था कि वारदात वाले दिन दोपहर में 2:30 बजे राहुल नामक व्यक्ति ने मां-बेटी पर हमला किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस हमले की सूचना दी. हमलावर दोनों महिलाओं का रिश्तेदार बताया गया. हमले के बाद दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement