MP: इंजीनियरिंग छात्र ने बिजनेसमैन से मांगा 50 लाख रुपए का 'टेरर टैक्स'

मध्य प्रदेश पुलिस को रवि शाक्य ने बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और जल्द ही रईस बनना चाहता था इसलिए उसने होटल संचालक को धमकाकर 50 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • आरोपी छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • छात्र ने कबूला अपना जुर्म

मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस ने इंजीनियरिंग के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जल्द अमीर बनने के चक्कर में इंजीनियरिंग के छात्र ने होटल संचालक से 50 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा था.

एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे ने बताया कि भिंड के देहात थाना इलाके में एक होटल मालिक को 29 जनवरी की दोपहर एक अंजान कॉल आया था. कॉल करने वाले शख्स ने होटल संचालक को धमकी दी कि वह जल्द 50 लाख रुपए का इंतजाम करें नहीं तो उसके और उसके परिवार के लिए खतरा पैदा हो जाएगा. 

Advertisement

होटल संचालक ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की गई. मामले की जांच के दौरान मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन ग्वालियर मिली जहां से पुलिस ने रवि शाक्य नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया. 

रवि शाक्य ने बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और जल्द ही रईस बनना चाहता था इसलिए उसने होटल संचालक को धमकाकर 50 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा था. रवि ने बताया कि इस प्लान में उसका एक दोस्त भी शामिल है. फिलहाल पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुट गई है'

एडिशनल एसपी के मुताबिक होटल के संचालक को एक व्यक्ति ने परिवार की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए 50 लाख रुपए की डिमांड की थी. मामला दर्ज करते हुए आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बहुत महत्वकांक्षी है और जल्दी अमीर बनना चाहता था इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement