नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में 52 वर्षीय मॉरीशस के एक नागरिक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो लड़कियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
सीबीडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक गिरिधर गोरे ने बताया कि 18 मई को बेलापुर में पारसिक हिल पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके अपनी जांच शुरू की थी. मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित की गई थी.
इसके बाद मृतक की पहचान मॉरीशस के नागरिक नवीकुमार गुरुदत्त बाबू के रूप में हुई. जांच में पता चला कि वो आठ महीने पहले भारत आया था. नवी मुंबई के बेलापुर में अपने बेटे के साथ रहा रहा था. इसी दौरान उसकी एक शख्स और दो लड़कियों के साथ दोस्ती हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी को उसकी हत्या के दिन इलाके में एक अन्य व्यक्ति और दो लड़कियों के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके साथ नवीकुमार देखा गया था. उसकी पहचान सैय्यद मुस्तकिन खान के रूप में हुई है.
सैय्यद मुस्तकिन खान ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वो नवीकुमार के साथ अक्सर पार्टी किया करता था. 17 मई को भी उसके और दो लड़कियों के साथ बेलापुर के पारसिक हिल पर गया था. वहां चारों ने जमकर शराब पी थी. इसी दौरान पीड़ित ने एक लड़की को छेड़ दिया.
इसे लेकर उन लोगों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद तीनों ने नवीकुमार को पीट-पीट कर मार डाला और मौका-ए-वारदात से भाग गए. पुलिस ने मौके से लड़कियों के खून से सने दो स्कार्फ भी बरामद किए थे, जिससे दोनों लड़कियों की इस मामले में संलिप्तता का पता चलता है.
एक स्थानीय अदालत ने सैय्यद मुस्तकिन खान को 23 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि दोनों लड़कियों को रिमांड होम भेजा गया है.
aajtak.in