हिंदू लड़के ने जलाई रामायण और हनुमानजी की तस्वीर, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रामायण की एक प्रति और हनुमानजी की तस्वीर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने अपने कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
इस वक्त देश में राम नाम की लहर चल रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर) इस वक्त देश में राम नाम की लहर चल रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

इस वक्त देश में राम नाम की लहर चल रही है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं. हजारों की संख्या में लोग सोशल मीडिया पर रामलला और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इसमें एक लड़का रामायण की प्रति और हनुमान जी की तस्वीर जलाते हुए नजर आ रहा था. इस वीडियो को देखते ही हिंदू समुदाय के लोग नाराज हो गए. इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने कहा कि स्थानीय पुलिस की सोशल मीडिया टीम द्वारा वीडियो में पहचाने जाने के बाद रामचंद्र मिशन के सराय काइयां के मूल निवासी ऋषि दत्त मिश्रा को पकड़ लिया गया. उसने इस तरह का कृत्य क्यों किया है, इसके पीछे का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है. आरोपी से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जाएगी, ताकि कारण साफ हो सके.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "आरोपी ऋषि दत्त मिश्रा ने भगवान हनुमान की तस्वीर और रामायण की एक प्रति जला दी. उसने इस कृत्य का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. ये घटना मंगलवार रात की है. बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. उसके खिलाफ राम चंद्र मिशन पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है.'' यहां सबसे अहम बात ये है कि ये घटना रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन ही घटित हुई है.

Advertisement

बताते चलें कि शाहजहांपुर में पिछले कुछ दिनों में इस तरह की कई सनसनीखेज घटनाएं सामने आई हैं. 22 जनवरी को शाकिब नामक एक युवक ने भगवान श्रीराम की तस्वीर जला डाली. उसने अपने घर में लगे हीटर से भगवान की तस्वीर जलाई और इस कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में भयंकर आक्रोश देखने को मिला. सूचना मिलने के कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने आरोपी शाकिब को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: इश्क में नाकाम सिरफिरे आशिक का खौफनाक इंतकाम, ऑफिस में मैनेजर ने यूं किया प्रेमिका का कत्ल

श्रीराम लिखे ध्वज का अपमान करने वाले 17 लोगों पर एक्शन

शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाने में 'श्रीराम' लिखे झंडे का अपमान करने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. तिलहर के क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन ने बताया कथित घटना बतलैया गांव की है. उन्होंने बताया, ''शिकायत के आधार पर पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज की गई है. इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.'' वहीं दूसरी तरफ रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के लालबाग चौडेरा में बनी एक मस्जिद में लगे झंडा उतारकर भगवा झंडा फहराने के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार की रात गांव के तीन युवकों ने एक मस्जिद पर लगा हरे रंग के झंडे को उतार दिया. उसकी जगह पर भगवा झंडा लगा दिया. उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाले फलालुद्दीन ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. इस मामले में अंकित कठेरिया, रोहित जोशी तथा रोहित सक्सेना के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके बाद इलाके में शांति कायम है. 

राम मंदिर उद्घाटन के जश्न के दौरान मुंबई में सांप्रदायिक तनाव

मुंबई में भी सांप्रदायिक तनाव के कई मामले सामने आ चुके हैं. दक्षिण मुंबई के गोल देवल इलाके में बाइक रैली निकाल रहे लोगों के साथ दूसरे धर्म के युवकों के साथ झड़प हो गई. दो समूहों के बीच शुरू हुआ मौखिक विवाद बहुत जल्द बड़ा रूप लेने लगा, क्योंकि वहां लगातार भीड़ बढने लगी. इसी बीच वीपी रोड पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना मिल गई. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. स्थिति तनावपूर्ण होने से पहले ही पुलिस के हस्तक्षेप के कारण विवाद शांत हो गया. वहां जमा भीड़ तुरंत तितर-बितर हो गई.

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर डॉ. मोहित गर्ग ने बताया कि वीपी रोड पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि संवेदनशील गोल देवल इलाके में कुछ लोग राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर बाइक रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान दूसरे समूह के साथ उनकी झड़प हो गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. उसकी पहल पर एक बड़ी अनहोनी होने से पहले टल गई. पुलिस की इस तत्काल कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है. पुलिस दो समूहों के बीच झड़प को रोककर इस शुभ अवसर के दौरान सद्भाव बनाए रखने में सफल रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement