बीवी के चरित्र पर शक, दूसरे युवक संग रील और 14 टुकड़े में लाश... एक हैवान पति की खौफनाक करतूत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कत्ल की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने चरित्र पर शक होने की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को अपने ऑटो-रिक्शा में एक डंप यार्ड के पास ले गया, जहां मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया.

Advertisement
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कत्ल की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कत्ल की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कत्ल की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने चरित्र पर शक होने की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को अपने ऑटो-रिक्शा में एक डंप यार्ड के पास ले गया, जहां मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया. महिला के लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

निशातपुरा पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक एमडी अहिरवार ने के मुताबिक, ये घटना 21 मई को हुई है. आरोपी की पहचान नदीम उद्दीन के रूप में हुई है. पुलिस ने 22 वर्षीय पीड़िता के कुछ अधजले शरीर के अंग भी बरामद किए हैं. उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है. पीड़िता और आरोपी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. इस वजह से वो अपने माता-पिता के साथ मुरली नगर में उनके घर में रह रही थी.

दूसरे युवक के साथ रील देखकर पत्नी की हत्या कर दी

हत्या के आरोपी नदीम उद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध में है. 21 मई को उसने अपनी पत्नी को मोबाइल पर कॉल किया और करोंद चौराहे पर आने को कहा. वो जब उससे मिलने के लिए पहुंची तो उसने उसका मोबाइल फोन ले लिया. उसमें एक वीडियो देखने के बाद वो गुस्से में आ गया. इसके बाद उसने वहीं पर गला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दरअसल, उसकी पत्नी ने किसी दूसरे युवक के साथ रील बनाई थी. वो अक्सर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया करती थी, जो आरोपी को पसंद नहीं था. 

Advertisement

मौका-ए-वारदात से 14 टुकड़ों में मिला महिला का शव

इसके बाद वो शव को अपने ऑटो-रिक्शा में लेकर करीब 2 किलोमीटर दूर एक स्थान पर गया. वहां कचरे के ढेर पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया. इसके बाद अधजले शव को मिट्टी में दफना दिया. मृतिका के माता-पिता की शिकायत के आधार पर आोरपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने मौका-ए-वारदात से मृतिका के शव को 14 टुकड़ों में बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है. डीएएनए रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.

बीवी की हत्या कर बनाई थी लूटपाट की झूठी कहानी

बताते चलें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में 13 मई को पुलिस ने एक गर्भवती महिला के मर्डर केस में खुलासा करते हुए उसके पति को गिरफ्तार किया था. आरोपी शुभम चौधरी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की थी. इसके बाद लूट और मारपीट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, ये वारदात जबलपुर जिले के गोराबाजार थाना अंतर्गत कजरवारा में हुई थी. पहले पुलिस को सूचित किया गया कि शुभम चौधरी और उसकी पत्नी रेशमा चौधरी के साथ लूट और मारपीट की घटना हुई है. आरोपी शुभम चौधरी ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक झूठी कहानी सुनाई. उसने बताया कि वो अपने डेढ़ साल के बेटे और पत्नी के साथ माढ़ो ताल थाना अंतर्गत मदर टेरेसा स्थित ससुराल जा रहा था. 

रास्ते में बाइक सवार कुछ लोगों ने उसकी कार पर पत्थर फेंके और लूट की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर उन लोगों ने उकी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की तो शुभम के बयानों ने उस पर ही शक करने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तमाम सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement