छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक मूक-बधिर महिला के साथ बलात्कार की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपी 29 वर्षीय पीड़िता का पड़ोसी है. पीड़ित महिला के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के कोटरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में रविवार शाम ये वारदात हुई. पीड़ित महिला अपने भाई और भाभी के साथ रहती है. 39 वर्षीय आरोपी भी उसके पड़ोस में रहता है. पीड़िता अपने घर के पीछे स्थित सब्जी के खेत में काम कर रही थी.
उसी वक्त आरोपी वहां पहुंचा और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. इस वारदात की जानकारी होने पर उसका भाई उसे लेकर थाने पहुंचा. वहां उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. मामले की जांच जारी है.
बताते चलें कि पिछले महीने भी रायगढ़ में बलात्कार की एक बड़ी घटना घटी थी. जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर एक गांव में 27 वर्षीय महिला के साथ आठ लोगों ने गैंगरेप किया. पीड़िता रक्षाबंधन त्योहार मनाने के बाद एक स्थानीय मेला देखने जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी.
इसी दौरान नशे में धुत कई युवक उसे उठाकर तालाब किनारे लेकर गए और उसके साथ गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि इस घटना में 8 से ज्यादा लोग शामिल रहे. करीब 5 घंटे तक महिला से गैंगरेप करने के बाद आरोपी फरार हो गए. वो किसी तरह से अपने घर पहुंची.
परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पुसौर थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर दी. आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी. केस दर्ज किए जाने के तुरंत बाद ही 6 आरोपी पकड़ लिए गए थे.
एसपी ने बताया था कि ये घटना 19 अगस्त की शाम की है, जब महिला मेला देखने जा रही थी. उसी समय रास्ते में आरोपियों ने महिला को रोका और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस मामले में आरोपी की संख्या अधिक थी, इसलिए गैगरेप की धारा लगाई गई हैं.
aajtak.in