बॉलीवुड के तीन चर्चित फैशन डिजाइनर्स को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस जारी किया है. जिन तीन फैशन डिजाइनर्स को नोटिस भेजा गया है, उनमें मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और रितु कुमार का नाम शामिल है. इन तीनों को पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा के साथ अवैध लेनदेन के मामले में भेजा गया है.
ईडी के सूत्रों ने बताया कि इन तीनों को अलग-अलग तारीख पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इन तीनों से दिल्ली स्थित ईडी के हेडक्वार्टर पर पूछताछ की जाएगी.
ये मामला पंजाब के विधायक और पंजाब एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैरा के साथ अवैध लेनदेन से जुड़ा हुआ है. ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विधायक सुखपाल ने इन तीनों फैशन डिजाइनर्स को अवैध रूप से लाखों रुपये का नकद भुगतान किया था. ये भी पता चला है कि पैसे लेने के लिए ये तीनों मुंबई से चंडीगढ़ आए थे.
दरअसल, इसी साल 8 मार्च को ईडी ने विधायक सुखपाल सिंह खैरा के चंडीगढ़ के सेक्टर-5 स्थित आवास पर छापा मारा था. ईडी ने ये छापा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मारा था.
कौन हैं तीनों फैशन डिजाइनर्स?
मनीष मल्होत्राः 54 साल के मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत तमिल, तेलुगु सिनेमा के लिए भी फैशन डिजाइनिंग और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम करते हैं. वो पिछले तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. मनीष मल्होत्रा ने 1990 में आई 'स्वर्ग' फिल्म में जूही चावला की ड्रेस डिजाइन की थी. इसके बाद से ही मनीष सुर्खियों में आ गए और उन्होंने कई एक्ट्रेसेस की कॉस्ट्यूम डिजाइन की. फैशन डिजाइनिंग में मनीष को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
सब्यसाची मुखर्जीः 47 साल के सब्यसाची का जन्म पश्चिम बंगाल के मानिकताला में हुआ था. साल 2005 में आई 'ब्लैक' फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी के लिए कॉन्स्ट्यूम डिजाइन किए थे. इसके बाद उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में डिजाइनिंग का काम किया. सब्यसाची के डिजाइनर लहंगे काफी पसंद किए जाते हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में सब्यसाची का डिजाइन किया लहंगा ही पहना था.
रितु कुमारः 76 साल की रितु कुमार जानीं-मानीं फैशन डिजाइनर हैं. पंजाब के अमृतसर में जन्मीं रितु कुमार ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है. रितु कुमार को फैशन के जरिए भारतीय संस्कृति को नया रंग रूप देने के लिए जाना जाता है. रितु ने 1960 के दशक में कोलकाता से अपना करियर शुरू किया था और आज देशभर में उनके 70 से ज्यादा क्लोथिंग स्टोर्स हैं.
तनसीम हैदर