रांची से स्कॉर्पियो में कोडरमा भेजी गई कोरोना टेस्टिंग किट, रास्ते में गायब, तलाश रही पुलिस

कोरोना जांच के लिए रांची से कोडरमा सदर अस्पताल भेजे गए एक कार्टून यानी साढ़े सात सौ पीस एंटीजन किट संदेहास्पद स्थिति में गायब हो गए हैं. रांची स्थित आरसीएच मुख्यालय से कोडरमा सदर अस्पताल भेजे गए एंटीजन किट के चोरी होने का मामला प्रकाश में आने के बाद कोडरमा पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

Advertisement
एंटीजन किट गायब (फाइल फोटो-PTI) एंटीजन किट गायब (फाइल फोटो-PTI)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • साढ़े सात सौ पीस एंटीजन किट गायब
  • केस दर्ज कोडरमा पुलिस कर रही जांच
  • स्कार्पियो ड्राइवर की भूमिका है संदिग्ध

कोरोना वायरस के बीच झारखंड से टेस्टिंग किट गुम होने की रिपोर्ट मिली है. कोविड-19 के संक्रमण की टेस्टिंग के लिए झारखंड की राजधानी रांची से कोडरमा सदर अस्पताल भेजे गए टेस्टिंग किट का एक कार्टून रास्ते में ही चोरी हो गया. फिलहाल, इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

कोरोना जांच के लिए रांची से कोडरमा सदर अस्पताल भेजे गए एक कार्टून यानी साढ़े सात सौ पीस एंटीजन किट संदेहास्पद स्थिति में गायब हो गए हैं. रांची स्थित आरसीएच मुख्यालय से कोडरमा सदर अस्पताल भेजे गए एंटीजन किट के चोरी होने का मामला प्रकाश में आने के बाद कोडरमा पुलिस ने जांच तेज कर दी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर एंटीजन के गायब होने की जानकारी दी है. 

Advertisement

दरअसल, राजधानी रांची के नामकुम स्थित आरसीएच मुख्यालय से 6 कार्टून एंटीजन किट कोडरमा सदर अस्पताल के लिए स्कॉर्पियो में लोड किया गया था. जब उसे सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया जाने लगा तो 5 कार्टून ही एंटीजन कीट मिले. एक कार्टून एंटीजन किट गायब पाए गए.

बहरहाल, इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोडरमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. वहीं दूसरी तरफ एंटीजन किट लेकर आने वाली स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है. उसके ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. एसपी एहतेशाम वकारीब ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टा इस मामले में स्कार्पियो ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध दिखाई पड़ रही है.

एसपी ने बताया कि ड्राइवर रांची से ही कम एंटीजन किट रखे जाने की बात बता रहा है. मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. एक कार्टून में साढ़े सात सौ पीस एंटीजन किट रखे हुए थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement