अहमदाबाद में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव

अहमदाबाद में एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से कुछ लोग उनसे नाराज थे.

Advertisement
अहमदाबाद में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या अहमदाबाद में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
  • परिवार का आरोप- बदले की भावना हुई हत्या

गुजरात के अहमदाबाद में एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक की शिनाख्त किशन भरवाड के तौर पर हुई है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था. हालांकि अभी तक उसकी हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में किशन की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने दूसरे समुदाय के लोगों को नाराज कर दिया था.

Advertisement

जानकारी मुताबिक किशन भरवाड अपने घर से किसी काम के लिए बाइक पर निकला था. स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपी उसकी बाइक के पीछे ही चल रहे थे. जैसे ही युवक मोढ़वाडा मोड़ इलाके में पहुंचा, दो राउंड फायर की गई. पहला निशाना चूक गया, लेकिन दूसरी गोली सीधे किशन को जा लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद लोग पीड़ित परिवार से मिले और आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लोगों ने बताया कि किशन ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. उस पोस्ट की वजह से मृतक के खिलाफ कुछ लोगों ने पुलिस को शिकायत भी की थी. लेकिन पुलिस ने बातचीत के जरिए समझौता करवा दिया था और मामला सुलझ गया था.

Advertisement

विहिप कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए किशन के परिवार वालों का कहना है कि समझौते के बाद भी किशन को डराया जाता था. अब जब किशन की हत्या कर दी गई है, तो परिवार को शक है कि ये बदले की भावना से किया गया है. इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement