फेसबुक पर लिखा था अपमानजनक पोस्ट, कोर्ट ने दिया एक करोड़ जुर्माना भरने का आदेश

ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति को फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर अदालत ने 150 हजार डॉलर यानी करीब एक करोड़ रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया है. इस गंभीर मामले में फेसबुक पर पोस्ट की गई सामग्री से एक होटल मालिक की जिंदगी बर्बाद हो गई थी. इस पोस्ट के बाद लोगों ने फोन कर उसको परेशान करना शुरू कर दिया था.

Advertisement
होटल मालिक की जिंदगी हुई बर्बाद होटल मालिक की जिंदगी हुई बर्बाद

मुकेश कुमार / IANS

  • सिडनी,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति को फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर अदालत ने 150 हजार डॉलर यानी करीब एक करोड़ रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया है. इस गंभीर मामले में फेसबुक पर पोस्ट की गई सामग्री से एक होटल मालिक की जिंदगी बर्बाद हो गई थी. इस पोस्ट के बाद लोगों ने फोन कर उसको परेशान करना शुरू कर दिया था.

मार्च 2014 में एक इलेक्ट्रीशियन डेविड स्कॉट ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था, 'पेडोफाइल (बच्चों की तरफ यौन आकर्षित होने वाला व्यक्ति) संबंधित चेतावनी- नमबका (कस्बा) को इन राक्षसों (ब्लू डॉल्फिन) के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया गया है, निर्वाण होटल और ऊपर भारतीय रेस्तरॉ! इन होटलों के ठीक सामने हमारे बच्चों के बस स्टॉप हैं.'

इन दोनों होटलों के मालिक कीनेथ रोथ ने स्कॉट से माफी मांगने का अनुरोध किया, तो स्कॉन ने उसको धमकी दी और बुरी तरह पीटा. इसके बाद रोथ को छह महीने अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. 74 वर्षीय रोथ पूर्व में स्कूल प्राध्यापक रह चुके हैं. यह पारिवारिक कलह से दूर भागकर आए लोगों को आवास उपलब्ध कराते हैं. लेकिन इस आरोप से इंकार कर दिया.

अब न्यायाधीशों ने स्कॉट से रोथ के नुकसान के लिए 150 हजार डॉलर देने का आदेश देते हुए कहा कि रोथ पर हुआ यह फेसबुक हमला असहनीय है, इसमें किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की पूर्व पड़ताल नहीं की गई. इसने रोथ पर विनाशकारी प्रभाव डाला है. उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है. इसलिए इसकी कीमत चुकानी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement