दिल्लीः अब सीनियर सिटीजन एप करेगी बुजुर्ग नागरिकों की सुरक्षा

राजधानी दिल्ली में सीनियर सिटीजन के साथ बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब इनसे निपटने का स्मार्ट तरीका अपनाया है. सीनियर सिटीजन अब अपने स्मार्टफोन पर दिल्ली पुलिस की सीनियर सिटीजन एप डाउनलोड कर अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करवा सकेंगे.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की नई सीनियर सिटीजन एप दिल्ली पुलिस की नई सीनियर सिटीजन एप

चिराग गोठी / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

राजधानी दिल्ली में सीनियर सिटीजन के साथ बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अब इनसे निपटने का स्मार्ट तरीका अपनाया है. सीनियर सिटीजन अब अपने स्मार्टफोन पर दिल्ली पुलिस की सीनियर सिटीजन एप डाउनलोड कर अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करवा सकेंगे.

दिल्ली पुलिस ने शनिवार से राजधानी में सीनियर सिटीजन एप सेवा की शुरूआत की. इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग कार्यक्रम में मौजूद रहें. एलजी नजीब जंग ने दिल्ली पुलिस की इस महत्वाकांक्षी सुरक्षा योजना को हरी झंडी दिखाई. इस एप के प्रभावी होने से दिल्ली पुलिस सीनियर सिटीजन की सुरक्षा का खासा ख्याल रखेगी.

Advertisement

दरअसल राजधानी में बुजुर्गों के साथ बढ़ती आपराधिक वारदातों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस बेहद सतर्क हो गई है. इस एप का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले सीनियर सिटीजन के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है. जैसे ही कोई सीनियर सिटीजन अपने स्मार्टफोन से इस एप के SOS ऑप्शन पर क्लिक करेगा, वैसे ही उसकी शिकायत कंट्रोलरूम में दर्ज हो जाएगी.

फोन न उठने पर लोकेशन ट्रेस करेगी टीम
शिकायत दर्ज हो जाने के बाद संबंधित टीम फौरन मामले में कार्रवाई करेगी. अगर शिकायतकर्ता किसी मुसीबत में है और फोन नहीं उठा रहा है, तो टीम फौरन जीओ कोड के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस करेगी. जिसके बाद बीट कांस्टेबल फौरन उस लोकेशन पर पहुंच जाएगा और शिकायतकर्ता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करेगा.

27 हजार बुजुर्ग नागरिकों को तत्काल जोड़ा जाएगा
इस मौके पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा ने कहा कि दिल्ली पुलिस के सीनियर सिटीजन सेल में रजिस्टर 27 हजार नागरिकों को तत्काल इस एप से जोड़ दिया जाएगा. वहीं अन्य बुजुर्गों को फोन पर एप डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए सीनियर सिटीजन का बायोडाटा भी एप पर भरवाया जाएगा.

Advertisement

कितना सफल होगा दिल्ली पुलिस का यह प्रयोग
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद संबंधित स्थानीय थाना पुलिस और सीनियर सिटीजन सेल आवेदन की जांच करेगी. दरअसल वेरिफिकेशन के बाद ही उनका रजिस्ट्रेशन पूरा माना जाएगा. बहरहाल दिल्ली पुलिस का एप के जरिए बुजुर्गों की सुरक्षा करना वाकई एक नया प्रयोग है. देखना अहम होगा कि इस प्रयोग को दिल्ली पुलिस किस तरह से सफल बना पाती है, ताकि यह प्रयोग दूसरे राज्यों के लिए भी मील का पत्थर साबित हो सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement