पहले नौकरी, फिर पैसों का लालच देकर करवाते थे देह व्यापार, लखनऊ में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 7 युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें आलमबाग थाना क्षेत्र के एक मकान से गिरफ्तार किया है. ये लोग सेक्स रैकेट चला रहे थे.

Advertisement
पुलिस की हिरासत में दो आरोपी युवक. पुलिस की हिरासत में दो आरोपी युवक.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • लखनऊ में चल रहा था सेक्स रैकेट
  • 7 युवतियां, दो युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो युवक और 7 युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी युवतियां यूपी के दूसरे शहरों से हैं जो अच्छी नौकरी की तलाश में लखनऊ आई थीं, लेकिन यहां आकर सेक्स रैकेट में फंस गईं.

पुलिस ने बताया कि लखनऊ के आलमबाग थाना के मधुबन मगर में एक किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मकान में छापा मारकर वहां से 7 युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement

डीसीपी सेंट्रल जोन ख्याति गर्ग ने बताया कि आरोपियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है उनमें एक हर्षित पांडे है जो प्रयागराज का रहने वाला है, जबकि दूसरा मुकेश पाल है जो उन्नाव का रहने वाला है. 

पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर युवतियां प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, आजमगढ़, मेरठ समेत अन्य जिलों से लखनऊ नौकरी के लिए आई थीं. आरोपी युवक इन लड़कियों को शुरू में टेलीकॉलर में काम करवाते थे, बाद में ज्यादा पैसों का लालच देकर इन्हें सेक्स रैकेट में धकेल दिया गया. युवतियों ने कई बार इस दलदल से निकलने की कोशिश भी की, लेकिन निकल नहीं सकीं.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी लखनऊ में बाहर से आने वाली लड़कियों को शिकार बनाते थे और उन्हें ज्यादा पैसों का लालच देकर सेक्स रैकेट में धकेल देते थे. आरोपी युवकों ने ग्राहकों को अपना नंबर दे रखा थआ और हर दो से तीन महीने में मकान बदलकल अलग-अलग जगह रहते थे. आरोपी युवक शहर में घूम-घूम कर ग्राहकों से बात करते थे और फोन लोकेशन पर युवतियों को भेजते थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement