शक्ति भोग के CMD कृष्ण कुमार ED की गिरफ्त में, 3270 करोड़ के बैंक फ्रॉड में आया था नाम

शक्ति भोग (Shakti Bhog Foods Ltd) कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर केवल कृष्ण कुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
मनी लॉन्ड्रिंग में शक्ति भोग के CMD कृष्ण कुमार अरेस्ट मनी लॉन्ड्रिंग में शक्ति भोग के CMD कृष्ण कुमार अरेस्ट

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • मनी लॉन्ड्रिंग में शक्ति भोग के CMD कृष्ण कुमार अरेस्ट
  • कोर्ट ने 9 जुलाई तक CMD को ED की हिरासत में भेजा

शक्ति भोग (Shakti Bhog Foods Ltd) कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर केवल कृष्ण कुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया है. शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के CMD कुमार को ईडी ने दिल्ली से गिरफ्तार (Shakti Bhog CMD Arrested) किया. गिरफ्तारी से पहले कृष्ण कुमार के कुछ ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी. गिरफ्तारी के बाद कृष्ण कुमार को दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से 9 जुलाई तक के लिए ईडी को उनकी कस्टडी दे दी गई.

Advertisement

ईडी की तरफ से बताया गया, 'दिल्ली हरियाणा में 9 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. उसके बाद शक्ति भोग के CMD को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में कई कागजात और सबूत मिले हैं.'

3270 करोड़ के बैंक फ्रॉड में आया था शक्ति भोग का नाम

बता दें कि केवल कृष्ण कुमार (Shakti Bhog CMD Kewal Krishan Kumar) और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार का मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने इसी साल यह मामला दर्ज किया था.

सीबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व वाले 10 बैंकों के एक समूह से के धोखाधड़ी मामले में शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. SBI ने यह शिकायत दी थी. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच शुरू की थी.

Advertisement

यह सब शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड पर लगे 3270 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के आरोपों के बाद शुरू हुआ था. केवल कृष्ण कुमार और अन्य लोगों पर लोन अकाउंट से पैसा-इधर उधर भेजने, फंड की राउंड ट्रिपिंग, विभिन्न संस्थाओं से संदिग्ध बिक्री और खरीद के माध्यम से पैसों की हेराफेरी आदि के आरोप लगे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement