धर्मस्थल सामूहिक दफन मामले का रहस्य गहराया, तीनों एक्टिविस्टों को SIT ने जारी किया समन

धर्मस्थल दफन कांड में तीनों एक्टिविस्टों पर एसआईटी का शिकंजा कसता जा रहा है. धर्मस्थल मंदिर परिसर में 200 से ज्यादा अज्ञात शवों के कथित दफन की जांच निर्णायक मोड़ पर है. इंसानी खोपड़ी से शुरू हुई जांच अब जस्टिस फॉर सौजन्या अभियान से जुड़े तीन एक्टिविस्टों तक जा पहुंची है.

Advertisement
कर्नाटक पुलिस ने महेश शेट्टी थिमारोडी, टी जयंत और गिरीश मट्टनवर को समन भेजा है. (File Photo: ITG) कर्नाटक पुलिस ने महेश शेट्टी थिमारोडी, टी जयंत और गिरीश मट्टनवर को समन भेजा है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • मंगलुरु,
  • 25 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

कर्नाटक के धर्मस्थल मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों के गुप्त दफन के आरोपों की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने तीन एक्टिविस्टों को समन जारी किया है. महेश शेट्टी थिमारोडी, टी जयंत और गिरीश मट्टनवर को समन भेजकर सोमवार को पेश होने का आदेश दिया गया है. यदि ये तीनों एक्टिविस्ट पेश नहीं होते हैं, तो एसआईटी उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की तैयारी में है. 

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, धर्मस्थल सामूहिक दफन मामला अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. इस मामले की जांच जल्द पूरी होने की संभावना है. यह सनसनीखेज मामला अगस्त 2025 में सामने आया था, जब धर्मस्थल में काम कर चुके एक पूर्व सफाई कर्मचारी चिन्नैया ने खुलासा किया कि 2002 से 2014 के बीच मंदिर परिसर में करीब 200 अज्ञात शवों को दफनाया गया है. 

चिन्नैया ने दावा किया था कि इन शवों में सड़क हादसों, हत्याओं और संदिग्ध मौतों के शिकार लोग शामिल थे, जिनकी लाशों को अनियमितताओं को छिपाने के लिए गुप्त रूप से ठिकाने लगाया गया. उसके इस आरोप ने पूरे राज्य को हिला दिया. उसने सबूत के तौर पर एक इंसानी खोपड़ी पेश की, जिसे उसने उसी परिसर से बरामद करने का दावा किया. यह खोपड़ी बाद में इस पूरे मामले की केंद्रीय कड़ी बन गई.

Advertisement

जैसे ही यह शिकायत सामने आई धर्मस्थल मंदिर के लाखों भक्तों में भारी आक्रोश फैल गया. बढ़ते जनदबाव और राजनीतिक हलचल के बीच राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी प्रणब मोहंती के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया. जांच ने धीरे-धीरे मामला एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया. तीनों एक्टिविस्टों महेश शेट्टी थिमारोडी, टी जयंत और गिरीश मट्टनवर के बीच करीबी संबंध का पता चला. 

ये तीनों 'जस्टिस फॉर सौजन्या' अभियान से जुड़े हुए हैं, जो 2012 में उडुपी में किशोरी सौजन्या के बलात्कार और हत्या के बाद शुरू हुआ एक दशक पुराना अभियान है. एसआईटी जांच में पता चला कि चिन्नैया को शिकायत दर्ज करने से ठीक पहले उजिरे में महेश शेट्टी थिमारोडी ने अपने घर पर शरण दी थी. 26 अगस्त को थिमारोडी के घर पर तलाशी में 44 अहम चीजें बरामद की गईं. 

इनमें चिन्नैया के मीडिया इंटरैक्शन से जुड़े 25 वीडियो वाला एक लैपटॉप और 21 रिकॉर्डिंग्स वाले कई मोबाइल फोन शामिल थे. महेश शेट्टी थिमारोडी वही शख्स हैं जिन्हें कुछ समय पहले रायचूर जिले से एक पत्रकार पर हमले के आरोप में बाहर किया गया था. अब एसआईटी उससे यह पूछताछ कर रही है कि क्या उन्होंने इस मामले में आरोपों को बढ़ाने या गढ़ने की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

वहीं बेंगलुरु स्थित एक्टिविस्ट टी जयंत पर आरोप है कि उसने चिन्नैया को उसकी गिरफ्तारी के बाद तीन दिनों तक अपने घर में पनाह दी. जयंत ने स्वीकार किया कि उसने गिरीश मट्टनवर के निर्देशों पर काम किया था. उसने साजिश से इनकार किया, लेकिन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार होने की बात कही है. उसने यह भी बताया कि उसने धर्मस्थल के पास 2002-2003 में एक 15 साल की लड़की के शव को गलत तरीके से दफनाने का आरोप लगाते हुए अलग शिकायत दर्ज कराई थी.

तीसरे आरोपी गिरीश मट्टनवर, जो एक पूर्व सब-इंस्पेक्टर रह चुके हैं और जस्टिस फॉर सौजन्या अभियान के कोऑर्डिनेटर भी हैं, ने अप्रैल 2025 में चिन्नैया की मुलाकात जयंत से करवाई थी. एसआईटी की जांच में सामने आया कि मट्टनवर ने ही खोपड़ी को दिल्ली ले जाने की पूरी योजना बनाई थी. मट्टनवर पर मंदिर के प्रमुख डी वीरेंद्र हेगड़े को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया.

एसआईटी जांच का सबसे अहम मोड़ तब आया जब फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चिन्नैया द्वारा पेश की गई इंसानी खोपड़ी असल में एक मेडिकल रिसर्च सेंटर की थी. यानी यह किसी अपराध स्थल की नहीं, बल्कि प्रयोगशाला से संबंधित थी. इस खुलासे ने मामले की नींव ही हिला दी. अब जांच झूठी गवाही और सबूतों से छेड़छाड़ की दिशा में आगे बढ़ चुकी है. इसके घेरे में तीनों एक्टिविस्ट हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement