देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. भारत में ओमिक्रॉन के मामले 300 की संख्या को पार कर चुके हैं. इस बीच वायरस से जूझ रहा देश अब एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर है कि क्या लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए, क्या फिर से एक बार सभी को वर्क फ्रॉम होम मिलना चाहिए? इन सभी सवालों के बीच नए साल और क्रिसमस की खुशियां भी फीकी नजर आ रही है. कोरोना अपडेट में जानें एक बार फिर कोरोना से कैसे लड़ेगा भारत, क्या हो सकते हैं सरकार के प्लान और आगे की चेतावनी. देखें वीडियो.