कोविशील्ड और कोवैक्सीन ने अभी कीमत को लेकर कोई अधिकारिक एलान तो नहीं किया. लेकिन इशारा जरूर किया. कोविशील्ड की दो डोज़ की कीमत 2000 रुपये तक पड़ेगी. लेकिन कोवैक्सीन इससे बेहद सस्ती हो सकती है. जिसकी कीमत 100 रुपये से भी कम रह सकती है. वैक्सीन लगने की तारीख तो बस आने वाली है. लेकिन, इसकी कीमत को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है. ये तय है कि वैक्सीन फ्री नहीं होगी, लेकिन क्या इस सब्सिडी होगी? इसके लिए हमें कितना खर्च करना पड़ेगा. देखिए ये रिपोर्ट.
India finally joins the club of nations with their own covid-19 vaccines. The apex drug control body- DCGI has cleared emergency use of Serum Institute's COVISHIELD and Bharat Biotech's COVAXIN. No less than a quantum leap in India's fight against the virus. In this video watch What will cost you for COVAXIN-COVISHIELD Vaccine.