3 मई के बाद क्या होगा? ये वो सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. हर कोई जानना चाहता है कि उसके इलाके को 3 मई के बाद छूट मिलेगी या नहीं. लॉकडाउन पर सरकार के अगले फैसले का इंतजार है, लेकिन राहत की खबर ये है कि सरकार ने छूट के इरादे से इलाकों को तीन जोन में बांटा दिया है. संक्रमण के असर को देखकर ही छूट या पाबंदी तय होगी. कोरोना से निपटने के लिए रणनीति में थोड़ा बदलाव किया गया है. लॉकडाउन के लॉक को खोलने के लिए पूरे देश को पहले ही तीन जोन में बांटा जा चुका है. लेकिन अब जोन के पैमाने बदले गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 मई के बाद कौन से जिले रेड जोन में हैं, कौन से ग्रीन जोन में इसकी लिस्ट नए पैमाने के आधार पर जारी की है. देखें ये वीडियो.