रमजान शुरु हुआ तो असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोर्चा खोला है. AIMIM के मुखिया ने सरकार पर हमला किया. इससे पहले भी ओवैसी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. कई बार ओवैसी ये आरोप लगा चुके हैं कि महामारी पर मजहबी रंग चिपका कर बीमारी पर भ्रम फैलाया जा रहा है . वो कहते हैं, मुस्लिमों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है . आज हल्ला बोले में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान लेखक तारिक फतेह से एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि ओवैसा की दलीलों में कितना दम है? देखें, तारिक फतेह ने क्या दिया जवाब.