मजदूरों पर मुसीबतों का पहाड़, हैदराबाद से गोरखपुर आ रहा ट्रक पलटा, 20 घायल

तेलंगाना सरकार ने अब सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह राज्य तक भेजने का प्रबंध किया है, जो हादसे में घायल नहीं हुए हैं. बता दें कि तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ा दिया है, इसके साथ ही लॉकडाउन 4 की भी घोषणा होने वाली है. लिहाजा तेलंगाना में फंसे मजदूर परेशान हैं और जल्द से जल्द अपने घर वापस लौटना चाहते हैं.

Advertisement
मजदूरों को लेकर आ रहा ट्रक पलटा (फोटो- आजतक) मजदूरों को लेकर आ रहा ट्रक पलटा (फोटो- आजतक)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

  • मजदूरों से भरा एक और ट्रक पलटा
  • 20 मजदूर जख्मी, 9 की हालत गंभीर
  • औरैया में भी हादसे में 24 मजदूरों की मौत
लॉकडाउन में मजदूरों पर मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत से लोग दुख और तकलीफ में थे कि एक और हादसे की खबर आ रही है. हैदराबाद से गोरखपुर के मजदूरों को लेकर आ रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, इनमें से 9 की हालत गंभीर है.

ये हादसा तेलंगाना के निर्मल नाम के स्थान के पास सुबह 3.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुआ है. जहां हादसा हुआ है वो जगह तेलंगाना और महाराष्ट्र का बॉर्डर है.

Advertisement

ट्रक ड्राइवर को आई नींद

इस ट्रक में 70 से 75 मजदूर थे. ये मजदूर गोरखपुर आ रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर को ट्रक चलाने के दौरान ही नींद की झपकी आ गई और ट्रक पलट गया. इस हादसे में 20 मजदूरों को चोट लगी है, इनमें से 9 की हालत गंभीर है.

हादसे की जानकारी मिलते ही तेलंगाना के राज्य मंत्री आई के रेड्डी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को हैदराबाद के उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य घायलों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- औरैया हादसा: चाय पीने के लिए ढाबे पर रुके थे मजदूर, पीछे से आ गई मौत

मजदूरों को भेजने का इंतजाम

तेलंगाना सरकार ने अब सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके गृह राज्य तक भेजने का प्रबंध किया है जो हादसे में घायल नहीं हुए हैं. बता दें कि तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ा दिया है, इसके साथ ही लॉकडाउन 4 की भी घोषणा होने वाली है. लिहाजा तेलंगाना में फंसे मजदूर परेशान हैं और जल्द से जल्द अपने घर वापस लौटना चाहते हैं.

Advertisement

औरेैया में 24 मजदूरों की मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भी सुबह 3 से 3.30 के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में 24 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सड़क हादसे में 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस ट्रक में सवार मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के थे. यहां 15 से 20 मजदूर घायल भी हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement