दिल्ली से पकड़नी है ट्रेन तो ऐसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं मजदूर

राजधानी में फंसे प्रवासी मजदूर और लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ट्रेन के जरिए अपने राज्यों में जा सकेंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी हमारी है.

Advertisement
दिल्ली से खुलेगी प्रवासियों के लिए स्पेेशल ट्रेन (Photo- PTI) दिल्ली से खुलेगी प्रवासियों के लिए स्पेेशल ट्रेन (Photo- PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

  • दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन करा ट्रेन से अपने राज्य जा सकेंगे
  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शेयर किया लिंक

दिल्ली में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.

https://epass.jantasamvad.org/train/passenger/ लिंक पर दिल्ली में फंसे प्रवासी मजदूर और लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ट्रेन के जरिए अपने राज्यों में जा सकेंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये जानकारी दी.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने अभी तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली में फंसे 35,000 प्रवासियों को उनके राज्य में भेजा है. इसके अलावा 12,000 और लोग आज 8 अलग-अलग ट्रेनों के जरिए अलग-अलग राज्यों में भेजे जाएंगे. दिल्ली सरकार ने अभी तक बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में ट्रेनें भेजी हैं.

अभी तक दिल्ली सरकार केवल शेल्टर होम, रेन बसेरा या अन्य सरकारी इंतजाम में रह रहे प्रवासी मजदूरों या अन्य लोगों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके राज्यों में भेज रही थी, जो यहां फंसे हुए थे. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी हमारी है. अगर वो दिल्ली में रहना चाहते हैं, तो उनका पूरा ख्याल रखेंगे और अगर वो अपने गांव लौटना चाहते हैं, तो उनके लिए ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं.

Advertisement

जाने के इच्छुक मजदूर को पहले इस लिंक https://epass.jantasamvad.org/train/passenger/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट हैंडल पर रजिस्ट्रेशन लिंक भी शेयर किया.

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने मजदूरों से मुलाकात की. सिसोदिया ने कहा कि अधिकतर लोग वो हैं जो 2 से 6 महीने पहले किसी काम की तलाश में दिल्ली आए थे. काम मिला भी लेकिन लॉकडाउन ने अब नाउम्मीद कर दिया है. मैंने पूछा कब लौटोगे - जवाब मिला खुलेगा तो लौटेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि आज ही 'आजतक' से प्रवासी मजदूरों के पलायन पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस से बोला है कि इस तरह की मूवमेंट को रोका जाए, क्योंकि दिल्ली सरकार ने प्रबंध किए हैं कि जिन्हें बाहर जाना है उन्हें ट्रेन से भेजा जाए.

उन्होंने कहा था कि जल्द से जल्द सभी लोगों को केंद्र सरकार के सहयोग से भेजा जाएगा. सरकार सबका रजिस्ट्रेशन कर रही है. एक दिन में एक ट्रेन से 1200 से 1500 लोग सफर कर सकते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा को ट्रेन के जरिए भेजा जाएगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement