यूपी: लॉकडाउन के दौरान घरों में लगेंगी RSS की शाखाएं, फोटो न शेयर करने की अपील

संघ के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि शाखाएं स्वयंसेवकों के घरों में लगेंगी. संघ के सदस्य अपने घरों में परिवार के साथ शाखा लगाएंगे और संघ प्रार्थना करेंगे. कोरोना लॉकडाउन के चलते इसे एक नए प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

  • स्वयंसेवकों के घरों में लगेंगी शाखाएं
  • कई दिनों से नहीं लग रही थी शाखा
  • तस्वीरें न शेयर करने की अपील
लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के सदस्य अब उत्तर प्रदेश में अपने घरों के अंदर शाखाएं लगाएंगे और प्रार्थना करेंगे. संघ के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि शाखाएं स्वयंसेवकों के घरों में लगेंगी. संघ के सदस्य अपने घरों में परिवार के साथ शाखाएं लगाएंगे और संघ प्रार्थना करेंगे. कोरोना लॉकडाउन के चलते इसे एक नए प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है.

50 लाख परिवारों को जोड़ने की पहल

Advertisement

संघ के सदस्यों द्वारा ये नया प्रयोग आरएसएस के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी के आह्वान पर किया जा रहा है. इस बारे में प्रांत प्रमुखों को सूचना दे दी गई है, संघ को उम्मीद है कि इस तरीके से पूरे प्रांत में 50 लाख परिवारों को एक साथ जोड़ा जा सकेगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मैदानों में लगती थीं शाखाएं

बता दें कि अभी तक संघ की शाखाएं मैदानों में लगती थीं. इसमें सूर्य नमस्कार, योग और दूसरे नियमित अभ्यास कराए जाते हैं. इन शाखाओं में प्रार्थना भी की जाती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते काफी दिनों से यह शाखाएं नहीं लग पा रही हैं. इसलिए उत्तर प्रदेश में खासकर गोरखपुर में इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

Advertisement

तस्वीरें न करें शेयर

संघ इस बारे में लोगों को सूचना देने के लिए स्वयंसेवक घर-घर जाने की बजाए फोन पर लोगों को जानकारी दे रहे हैं. इस जानकारी के साथ स्वयंसेवकों से यह भी आग्रह किया गया है कि वह परिवारों में शाखा का आयोजन तो करें, लेकिन कुटुंब शाखा या प्रार्थना के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना करें.

जनता कर्फ्यू के दिन भी बदला था शाखा समय

बता दें कि जनता कर्फ्यू के दिन संघ ने शाखाओं का समय बदल दिया था. पीएम मोदी ने उस दिन लोगों को सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था. इसके लिए संघ ने सुबह 6.30 बजे से पहले या फिर रात के 9.30 बजे के बाद शाखाएं लगाने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement