लॉकडाउन: राजस्थान में पुलिस 'हेलो मम्मी' के जरिए गर्भवती महिलाओं की कर रही मदद

डीएसपी रैंक कि तीनों महिला पुलिसकर्मियों ने अपने इलाके में वाट्सऐप ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में गर्भवती महिलाओं को सीधे जोड़ा गया है, जो अपनी शिकायतें या जरूरत के बारे में सीधे उदयपुर पुलिस को बता सकती हैं.

Advertisement
गर्भवती महिलाओं के लिए उदयपुर पुलिस की मुहिम (Photo- Aajtak) गर्भवती महिलाओं के लिए उदयपुर पुलिस की मुहिम (Photo- Aajtak)

आशुतोष मिश्रा

  • उदयपुर,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

  • 'हेलो मम्मी' के नाम से उदयपुर पुलिस ने चलाई मुहिम
  • लॉकडाउन में रखा जा रहा गर्भवती महिलाओं का ख्याल

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन भले ही कारगर साबित हो रहा हो, लेकिन इसी लॉकडाउन के चलते दूसरी कई मुश्किलें भी खड़ी हो रही हैं. हालांकि, ऐसे माहौल में गर्भवती महिलाओं को दिक्कत ना हो इसके लिए राजस्थान की उदयपुर पुलिस विशेष ख्याल रख रही है. डीएसपी रैंक की तीन महिलाओं का विशेष दस्ता इसी मुहिम में जुटा है कि शहर की किसी गर्भवती महिला को इस लॉकडाउन के दौरान कोई दिक्कत ना हो. 'हेलो मम्मी' के नाम से उदयपुर पुलिस की यह मुहिम बेहद कारगर भी साबित हो रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

डीएसपी रैंक कि यह तीनों महिला पुलिसकर्मियों ने अपने इलाके में वाट्सऐप ग्रुप बनाया है. इस ग्रुप में गर्भवती महिलाओं को सीधे जोड़ा गया है, जो अपनी शिकायतें या जरूरत के बारे में सीधे उदयपुर पुलिस को बता सकती हैं. इन तीनों पुलिस कर्मियों में एक हैं डीएसपी चेतना भाटी.

हेलो मम्मी

महिलाएं खुद उदयपुर पुलिस संपर्क करती हैं. डीएसपी चेतना भाटी ने आजतक को बताया, काम चुनौती भरा इस लिहाज से है कि गर्भवती महिलाओं को जिस चीज की जरूरत पड़े, सही समय तक उन्हें मदद पहुंच जाए. मकसद लोगों को याद रहे कि पुलिस हमारी मदद के लिए है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा रहता है. अब तक हमारे वाट्सऐप ग्रुप में 159 महिलाएं जुड़ चुकी हैं, जिसमें 40 गर्भवती महिलाएं हैं और बड़ी संख्या में आशा वर्कर को भी जोड़ा गया है, जिससे सही समय पर मदद पहुंचाई जा सके.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हर इलाके में जहां-जहां बैरिकेड है वहां के पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि अपने इलाके में गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी इकठ्ठा करें. पुलिस उन महिलाओं तक पहुंचने की कोशिश करती है, ताकि लॉकडाउन के समय उनका हौसला बना रहे और उम्मीद रहे कि हर मुश्किल समय में पुलिस उनके साथ है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement