गहलोत के मंत्री बोले- लिस्ट में राजस्थान की बसें नहीं, झूठ बोल रहे यूपी के डिप्टी सीएम

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि योगी सरकार ने पूरी कोशिश की है कि जो बसें हमने भेजी है वो बसें श्रमिकों के काम न आ सके, क्योंकि इस सरकार में संवेदना बची ही नहीं है.

Advertisement

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST

  • राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का आरोप
  • कहा- योगी सरकार कोशिश में है कि बसें श्रमिकों के काम न आएं

उत्तर प्रदेश की बस पॉलिटिक्स पर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान आया है. खाचरियावास ने कहा कि जो बसों की सूची उत्तर प्रदेश सरकार को दी गई है, उसमें एक भी राजस्थान सरकार की बस नहीं है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा झूठ बोल रहे हैं कि कांग्रेस ने राजस्थान सरकार की बसें भेजी हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पूरी कोशिश की है कि जो बसें हमने भेजी है वो बसें श्रमिकों के काम न आ सके, क्योंकि इस सरकार में संवेदना बची ही नहीं है. अगर योगी सरकार बसों का इस्तेमाल कर लेती तो अब तक करीब 92 हजार लोग घर पहुंच सकते थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक आदेश जारी करती है जिसमें कहा जाता है की 30 जून तक पूरे देश में किसी भी यात्री वाहन के परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, जो खत्म हो गए हैं उन सभी को 30 जून तक मान्य माना जाएगा. वहीं, यूपी सरकार हमसे बसों के दस्तावेज मांग रही है.

कांग्रेस की बसों की सूची में फ्रॉड था, मुश्किल वक्त में राजनीतिक स्टंट किया गया: दिनेश शर्मा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बस विवाद मामले में कांग्रेस पर राजनीतिक स्टंट करने का आरोप लगाया था. दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ प्रदेश ऐसे थे, जिन्होंने प्रवासी श्रमिकों की चिंता नहीं की. उनको सैलरी, खाना नहीं मिला. ऐसे में घबराकर कई जगहों पर मजदूरों को अपने घरों की याद आई तो उन्होंने पलायन किया. वे अपने घर जाने के लिए मजबूर हुए.

Advertisement

दिनेश शर्मा ने कहा कि एक ओर महाराष्ट्र में लाखों लोग सड़क पर हैं. पंजाब में लोग तड़प रहे हैं. राजस्थान में पैदल चलने वाले लोगों को खाना नहीं मिल रहा है. इन सारी स्थितियों के बावजूद कुछ लोग सीधे ये कहें कि हम बस लेकर आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement