राजस्थानः MLA बोले- शराब पीने से गले से साफ हो जाएगा कोरोना, दुकानें खोलें गहलोत

लॉकडाउन के बीच ही राजस्थान सरकार ने शराब महंगी कर दी है. राज्य सरकार को लॉकडाउन की वजह से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:42 AM IST

  • कहा- लॉकडाउन में बढ़ गया अवैध शराब का धंधा
  • सरकार के राजस्व को भी हो रहा है बहुत नुकसान

राजस्थान के कोटा की सांगोद विधानसभा से कांग्रेस विधायक भारत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शराब की दुकानें खोलने के अपील की हैं. विधायक ने पत्र में ये लिखा है कि लॉकडाउन में अवैध शराब का धंधा काफी बढ़ा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शराब का धंधा करने वालों के लिए ये स्वरोजगार योजना है और पैसा कमाने का सुनहरा अवसर भी है. बाजार में शराब की काफी मांग है. लॉकडाउन में शराबबंदी के दौरान सरकार के राजस्व को बहुत नुकसान हो रहा है और शराब पीने वालों के स्वास्थ्य के लिए भी ठीक नहीं है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

विधायक ने लिखा है कि जब कोरोना वायरस शराब से हाथ धोने से साफ हो सकता है तो शराब पीने से पीने वाले गले से भी वायरस समाप्त हो सकता है.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच ही राजस्थान सरकार ने शराब महंगी कर दी है. राज्य सरकार को लॉकडाउन की वजह से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था. फिलहाल तो राज्य सरकार को इसका फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि अभी तो शराब बिक्री पर रोक है. लॉकडाउन खुलने के बाद ही राज्य सरकार को इसका फायदा मिलेगा. भारी राजस्व की हानि का सामना कर रही सरकार ने शराब पर आबकारी शुल्क (Excise Duty) में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें.. .

करीब सवा सात लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

राजस्थान से जिन प्रवासी मजदूर को अपने घर जाना है या फिर दूसरे राज्यों से राजस्थान आना है, तो उनको राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पिछले 3 दिनों में अब तक सवा सात लाख लोगों ने घर वापसी के लिए राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया है, जिनमें से सवा चार लाख लोग राजस्थान में अपने घर आना चाहते हैं, जबकि तीन लाख लोग राजस्थान से बाहर दूसरे राज्यों में अपने घर जाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement