राहुल का वित्त मंत्री को जवाब- परमिशन दें तो पैदल यूपी चला जाऊंगा, मजदूरों का बैग भी उठाउंगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लॉकडाउन के मसले पर बात की और सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मुश्किलों की बात की और कहा कि वह पैदल यूपी जाने को तैयार हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वित्त मंत्री को जवाब
  • इजाजत दें तो पैदल यूपी निकल जाऊंगा: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मजदूरों की मुश्किलों पर बात की. इस दौरान राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा किए गए हमले का जवाब भी दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि मुझे मजदूरों से बात करके अच्छा लगता है और मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है. लेकिन अगर मुझे परमिशन मिलती है, तो मैं पैदल ही उत्तर प्रदेश निकल जाऊंगा और मदद करना शुरू कर दूंगा मजदूरों की. लेकिन सरकार मुझे परमिशन नहीं देगी.

Advertisement

बैग उठाने के तंज पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि अगर मुझे परमिशन दे दी जाती है तो मैं एक नहीं दस मजदूरों के बैग उठाने के लिए भी तैयार हूं.

राहुल गांधी का वार- पीएम ने पहले फ्रंटफुट पर खेला, लेकिन अब बैकफुट पर हैं

बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुखदेव विहार में जाकर प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने मजदूरों की मुश्किलों को जाना था और पैदल घर जाने का कारण पूछा था. मुलाकात के बाद राहुल गांधी की ओर से मजदूरों के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था भी की गई थी.

इसी के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की मजदूरों से मुलाकात को ड्रामा बताया था. वहीं कहा था कि इससे अच्छा होता कि राहुल गांधी मजदूरों की मदद करते और सामान उठाने में उनकी सहायता करते.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से इस मुलाकात की एक वीडियो भी साझा की गई थी, इतना ही नहीं ईद के मौके पर भी राहुल गांधी ने टैक्सी ड्राइवर से मुलाकात की थी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement