कोरोना वायरस: पुणे में क्वारनटीन रहेंगे 114 भारतीय, दुबई से लौटे थे वापस

अधिकारियों के मुताबिक स्पाइसजेट विमान संख्या SG-52, शुक्रवार सुबह 4 बजे पुणे के लोहेगांव अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. विमान में कुल 115 यात्री सवार थे. सभी की स्क्रीनिंग की गई. एक यात्री के अलावा किसी अन्य को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत महसूस नहीं हो रही थी.

Advertisement
दुबई से लौटे थे सभी भारतीय दुबई से लौटे थे सभी भारतीय

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

  • दुबई से शुक्रवार सुबह लौटे थे सभी भारतीय
  • अगले 15 दिनों तक रहेंगे क्वारनटीन

सरकार के निर्देशानुसार दुबई से लौटने वाले सभी 114 भारतीयों को फिलहाल पुणे में क्वारनटीन रखा जाएगा. ये सभी शुक्रवार सुबह स्पाइसजेट विमान से पुणे पहुंचे थे. एहतियातन इन सभी को अगले 15 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. इस दौरान सभी का ब्लड सैंपल टेस्ट किया जाएगा साथ ही उनकी निगरानी की जाएगी. अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो उनका इलाज होगा अन्यथा उन्हें बाद में अपने घर वापस भेज दिया जाएगा. एक यात्री को फिलहाल नायडू सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने खुद ही कफ की शिकायत की थी.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक स्पाइसजेट विमान संख्या SG-52, शुक्रवार सुबह 4 बजे पुणे के लोहेगांव अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. विमान में कुल 115 यात्री सवार थे. सभी की स्क्रीनिंग की गई. एक यात्री के अलावा किसी अन्य को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत महसूस नहीं हो रही थी.

जाहिर है केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक जो भी यात्री विदेश से लौटे हैं उन्हें अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रहना होगा. सभी 114 यात्रियों को फिलहाल सारसबाग सारस कॉम्प्लेक्स में रखा गया है. इन्हें पांच बसों में भरकर वहां पहुंचाया गया था.

और पढ़ें- एयरपोर्ट से भागीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने की थी पार्टी, अब मिली कोरोना पॉजिटिव

बता दें, शक्रवार (20 मार्च) दोपहर 1 बजे तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 210 हो चुकी है. हालांकि इनमें से 20 ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी चुकी है. फिलहाल, 185 लोगों का आइसोलेशन वार्ज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जबकि कोरोना वायरस से अब तक देश में चार मौतें हो चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement