पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना का कहर, 400 से ज्यादा जवान संक्रमित

देश के सुरक्षाबल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. अब तक पैरामिलिट्री फोर्स के 422 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाए. पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.

Advertisement
सुरक्षाबलों के जवानों में भी फैल रहा कोरोना संक्रमण (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवानों में भी फैल रहा कोरोना संक्रमण (फाइल फोटो-PTI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

  • पैरामिलिट्री फोर्सेज के कुल 422 जवान कोरोना संक्रमित
  • गृह मंत्रालय की नजर, लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमण के केस
देश कोरोना वायरस संकट की ओर बढ़ रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान आ रहे रहे हैं. अधिकारियों से लेकर जवानों तक संक्रमण का फैलाव हो रहा है. सुरक्षाबलों में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे की वजह से गृह मंत्रालय भी चिंतित है.

पुलिस और अर्धसैनिक बलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने भी चिंता जाहिर की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी पालन करने के कड़ाई से निर्देश दिए हैं. कोरना संक्रमण की चपेट में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबी, सीआईएसएफ और एससबी के जावान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के 158 जवान अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली का सीआरपीएफ मुख्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स गुरुवार से खुल गया है. सीआरपीएफ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

BSF के दो जवानों की कोरोना से मौत, अमित शाह ने जताया दुख, अब तक 195 संक्रमित

सीआरपीएफ के दो जवान गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम में काम कर रहे थे वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम नंबर 1 को बंद है, पूरे कंट्रोल रूम को सैनेटाइज किया जा रहा है.

BSF के 2 जवानों की कोरोना ने ली जान

सीमा सुरक्षा बल के 2 जवान कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं. बीएसएफ के 195 जवान कोरोना संक्रमित हैं. 2 जवान ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. 2 जवानों में से एक गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नियमित जा रहे थे. वहीं जवान कोरोना से संक्रमित हो गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दूसरे जवान को 3 मई को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशानस ने 4 मई की सुबह जवान को आईसीयू में शिफ्ट किया. वहीं निधन हो गया.

ITBP के 45 जवान कोरोना संक्रमित

आईटीबीपी के 45 जवान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में गए हैं. कोरोना वायरस की वजह से एक हेड कांस्टेबल की मौत हो चुकी है. 43 जवानों की तैनाती आईटीबीपी के टिगरी कैंप, नई दिल्ली में हुई थी, जवानों को आतंरिक सुरक्षा के काम में अलग-अलग जगहों पर भेजा गया था. 2 लोग सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 41 जवान सीएपीएफ रेफरल अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में भर्ती हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

76 जवानों को संपर्क में आने के बाद छावला कैंप में क्वारनटीन कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के साथ रोहिणी में तैनात आईटीबीपी कंपनी के 2 जवान कोरोना संक्रमित हुए थे. जवानों को एम्स, झज्जर में भर्ती कराया गया है. कंपनी के बाकी 91 जवानों को आईटीबीपी स्थित छावला कैंप में क्वारनटीन कर दिया गया है. जवानों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है.

CISF के 11 जवान कोरोना संक्रमित

सीआईएसएफ के 11 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोई नया संक्रमण का केस अब तक सामने नहीं आया है. एसएसबी में 13 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. सोमवार को 8 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सभी केस एसएसबी के 25वीं बटालियन के हैं. जवानों की तैनाती दिल्ली के घिटोरनी में हुई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement