नोएडा, ग्रेटर नोएडा को कोरोना वायरस संक्रमण ने बुरी तरह से जकड़ रखा है. प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम नजर आ रही हैं. कहीं ऑक्सीजन की कमी, तो कहीं अस्पतालों में बेड की मुश्किलें. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने एक डैशबोर्ड जारी किया है. यह ऑनलाइन डैशबोर्ड जिले के कोविड-19 अस्पतालों में खाली बिस्तरों की रियल टाइम जानकारी मरीजों के परिजनों को मुहैया करवाएगा. इतना ही नहीं है ऑनलाइन डैशबोर्ड के जरिए लोग वेटिंग की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे.
गौतमबद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई ने बताया कि डैशबोर्ड को तैयार करने में पिछले 1 हफ्ते से जिला प्रशासन दिन रात जुटा हुआ था, जिसे अब तैयार कर लिया गया है. डैशबोर्ड के लिए यूआरएल जारी कर दिया गया है, जिस पर कोविड-19 अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में लाइव जानकारी उपलब्ध रहेगी. जिले के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को इस डैशबोर्ड से सीधे जोड़ दिया गया है. जानकारी के लिए लोगों को इस वेबसाइट में सर्च करना पड़ेगा. वेबसाइट में बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन का पूरा ब्यौरा मौजूद रहेगा.
इस वेबसाइट के जरिए घर से ही मरीजों के परिजनों को गूगल मैप लोकेशन भी दिखाई जाएगी, ताकि कोई भी मरीज और उसका तीमारदार आसानी से अस्पताल पहुंच सके. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि सभी कोविड अस्पतालों में नोडल अफसर तैनात किए गए हैं. नोडल अफसर लगातार उपलब्ध बिस्तरों का ब्यौरा वेबसाइट पर अपडेट करते रहेंगे. इसी तरह कोविड-19 रोल रूम सभी नोडल अफसरों से सीधे जुड़ा रहेगा.
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया यह सभी प्रयास अस्पतालों में मरीजों की आसानी के लिए किए जा रहे हैं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. फिलहाल जिले के सभी ऑक्सीजन और आईसीयू बेड भरे हुए हैं, जबकि जिले में कोविड-19 के सामान्य श्रेणी के बेड खाली हैं.
तनसीम हैदर