राहुल गांधी पर वित्त मंत्री का पलटवार, मजदूरों का सामान उठाकर पैदल चलते तो होती मदद

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने से क्या होगा, मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने के बजाय राहुल गांधी अपने मुख्यमंत्रियों को ज्यादा ट्रेनों के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, क्या ये ड्रामा नहीं है.

Advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो- पीटीआई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

  • मदद करनी थी तो मजदूरों का सामान लेकर चलते राहुल-निर्मला
  • 'कांग्रेस शासित राज्य ज्यादा ट्रेनें क्यों नहीं चला रही हैं'
  • हाथ जोड़कर अपील है राजनीति न करें- निर्मला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कहा है कि सड़क पर बैठकर बात करने से मजदूरों की समस्या का हल नहीं होगा.

आर्थिक पैकेज की आखिरी किश्त की विस्तार से जानकारी देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं? आखिर वे ज्यादा ट्रेन लेकर मजदूरों को सुरक्षित तरीके से उनके घर क्यों नहीं भेज रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस शासित राज्य ज्यादा ट्रेन क्यों नहीं चला रहे

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने से क्या होगा, मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने के बजाय राहुल गांधी अपने मुख्यमंत्रियों को ज्यादा ट्रेनों के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, क्या ये ड्रामा नहीं है.

मजदूरों का सामान उठाकर चलते राहुल

निर्मला ने कहा है कि राहुल अगर मदद करना चाहते थे तो मजदूरों का सामान उठाकर उनके साथ पैदल कुछ दूर तक चलते ही फिर उनकी मदद होती, सड़क किनारे बैठकर बातें से केवल उनका वक्त बर्बाद किया.

पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, 40 हजार करोड़ बढ़ाया गया मनरेगा का बजट

निर्मला सीतारमण ने कहा, "क्या कांग्रेस दावा करना चाहती है कि उनके द्वारा शासित राज्यों में सब कुछ सही है, मैं सोनिया गांधी से अपील करती हूं कि मजदूरों को उनके घर तक में भेजने मदद करें."

Advertisement

सोनिया गांधी से हाथ जोड़कर अपील है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वे सोनिया गांधी से हाथ छोड़कर अपील करती हैं कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति न करें. यह वक्त राजनीति के लिए नहीं है. इसलिए सोनिया जी से अपील है कि सब साथ मिलकर इस महामारी से लड़ें.

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर हमें मिल जुलकर काम करना होगा. हम सभी राज्यों के साथ काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement