इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी की भयंकर चपेट में है. अस्पतालों में डॉक्टर दिन रात कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं, लेकिन कुछ लोग इन्हें सम्मान देने की जगह इनसे बदतमीजी करने पर उतर आते हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है.
सूरत के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टरों के साथ ड्यूटी से लौटने के बाद कुछ लोगों ने बदतमीजी की. डॉ संजीवनी नाम की महिला ने अपने साथ होने वाले इस दुर्व्यवहार का वीडियो खुद बनाया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से उनके पड़ोसियों ने ही उनसे अभद्रता शुरू कर दी और उन्हें डाकिनी जैसे शब्दों से संबोधित करने लगे. डॉ संजीवनी सूरत के राजहंस व्यू बिल्डिंग में रहती हैं, जहां उन्हें पड़ोसियों के इस बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा.
डॉ संजीवनी ने खुद के साथ होने वाले इस बुरे बर्ताव की शिकायत ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्थानीय पुलिस थाने में भी की है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दंपत्ति को हिरासत में ले लिया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं अस्पताल के सीएमओ ने महिला डॉक्टर से अभद्रता करने वाले शख्स को कानूनी सजा दिए जाने की मांग की है. मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों में भी इस घटना को लेकर रोष है.
गोपी घांघर