मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति सामान्य होते ही शिवराज सरकार ने एक तरफ रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया तो वहीं अब कॉलेज जल्द खुलने के भी संकेत मिल रहे हैं. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि हम कैबिनेट में प्रदेश की तमाम यूनिवर्सिटी को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने व कोविड गाइड लाइन के अनुसार स्टाफ व छात्र-छात्राओं के प्रवेश पर विचार करेंगे.
मोहन यादव ने कहा कि कॉलेज आने वाले लोगों को वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य रहेगा. अगर मुख्यमंत्री ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार किया तो अगस्त माह में ही हम यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को खोलने के आदेश जारी कर देंगे. चूंकि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र 18 साल से ऊपर की उम्र के ही हैं. तो चिंता की बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि वैक्सिन अभियान भी प्रदेश में लगातार चल रहा है. जून और जुलाई तो परीक्षा का समय है. छात्र छात्राओं को परीक्षा देने व कॉपी जमा करने में ही समय खत्म हो जाएगा. लेकिन अगले सेशन के लिए हम अभी से तैयारी कर रहे हैं. अभी भी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. लोगों के बीच जाकर सामाजिक दूरी के साथ उन्हें जागरूक करना हमारा कर्तव्य है. जैसे प्रधानमंत्री देश की जनता को समय समय पर संबोधित करते हैं. वैसे ही हमारा भी फर्ज है. यही कारण है कि उज्जैन में 16 लाख जनता में से 7 लाख को डोज लग गया है. 15 जुलाई तक हम टारगेट को पूरा करने की कोशिश करेंगे.
जब होटल से घूमने निकलीं रेशमा रूस में रास्ता भटक गयीं : S7E2
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब कोरोना से हालात काफी हद तक काबू में आ चुके हैं और एक्टिव केस भी एक हज़ार से नीचे पहुंच गए हैं. हालांकि इसके बावजूद स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान फिलहाल बंद रखे गए हैं.
रवीश पाल सिंह