देश का हर तीसरा केस महाराष्ट्र से...
देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है, वहीं सबसे प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के कुल केस पचास हजार से ज्यादा हैं, जबकि कुल देश मंच एक लाख 38 हजार के करीब हैं. ऐसे में भारत में कोरोना वायरस का हर तीसरा केस महाराष्ट्र से ही सामने आ रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में कुल केस: 138845
• महाराष्ट्र: 50231 केस, 1635 मौत
• तमिलनाडु: 16277 केस, 111 मौत
• गुजरात: 14056 केस, 858 मौत
• दिल्ली: 13418 केस, 261 मौत
• राजस्थान: 7028 केस, 163 मौत
कोरोना प्रभावित देशों में दसवें नंबर पर भारत
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के कुल केस तेजी से बढ़े हैं, पिछले चार दिनों में तो हर दिन नए केस का रिकॉर्ड टूटा है. ऐसे में इस रफ्तार के कारण कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की संख्या में भारत दसवें नंबर पर पहुंच गया है. दुनिया में अभी अमेरिका में सबसे प्रभावित कोरोना वायरस के मरीज हैं, तो वहीं ब्राजील और भारत में पिछले कुछ वक्त में तेजी से मामले बढ़े हैं.
1. अमेरिका: 16 लाख
2. ब्राजील: 3.6 लाख
3. रूस: 3.4 लाख
4. स्पेन: 2.82 लाख
5. यूके: 2.59 लाख
6. इटली: 2.29 लाख
7. फ्रांस: 1.82 लाख
8. जर्मनी: 1.80 लाख
9. तुर्की: 1.56 लाख
10. भारत: 1.38 लाख
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in