महाराष्ट्र: 24 घंटे में 167 लोगों ने तोड़ा दम, डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना मरीज

महाराष्ट्र में कुल संक्रमित मरीजों में से 84,245 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं अभी एक्टिव मामलों की संख्या 67,600 है.

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना मरीज सबसे ज्यादा (Photo- PTI) महाराष्ट्र में कोरोना मरीज सबसे ज्यादा (Photo- PTI)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,318 नए केस
  • मुंबई में 24 घंटे में 2,077 संक्रमित, 65 लोगों की मौत

देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद पांच लाख के पार हो गई है. लगातार कोरोना के बढ़ते कहर के बीच महाराष्ट्र राज्य अभी भी संक्रमितों के मामाले में टॉप पर है. महाराष्ट्र में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,318 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 167 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों के कुछ आंकड़े अब 1 लाख 59 हजार 133 (1,59,133) हो गए हैं. इनमें से अब तक 7,273 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कुल मरीजों में से 84,245 लोग अब तक कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं अभी एक्टिव मरीज 67,600 हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: एक दिन में आए कोरोना के 2948 नए मामले, मरीजों की संख्या 80 हजार पार

वहीं, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राजधानी मुंबई में हैं. मुंबई में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,077 मामले सामने आए, वहीं पिछले 24 घंटे में 65 और लोगों की मौत हो गई. इन मौतों में 40 मरीज ज्यादा उम्र के थे.

Advertisement

इसके साथ ही मुंबई में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की तादाद 74,252 हो गई है. इनमें से 4,284 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. मुंबई में इलाज के बाद अब तक 42,329 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं मुंबई में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 27,631 है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े बढ़कर 5 लाख 8 हजार 953 (5,08,953) हो गए हैं. इनमें से 2 लाख 95 हजार 881 (2,95,881) लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, वहीं 15,685 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement