टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा कोरोना

माता-पिता के मुताबिक बच्ची का जन्म ऐसे वक्त में हुआ है, जब दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है. इसलिए बच्ची का निकनेम कोरोना रखा गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

  • टीएमसी सांसद ने कोरोना पर रखा बेटी का नाम
  • दूसरी बार मां बनी हैं टीएमसी सांसद अपरूपा

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. वहीं इस कोरोना काल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद ने अपने बेटी का नाम कोरोना रखा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में जन्म के बाद एक बच्ची का निकनेम कोरोना रखा गया है. तृणमूल कांग्रेस की सांसद अपरूपा पोद्दार मां बनी हैं और उन्होंने अपनी बेटी का निकनेम कोरोना रखा है. अपरूपा दूसरी बार तृणमूल कांग्रेस की आरामबाग से सांसद हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बच्ची के जन्म के बाद अपरूपा और उनके पति ने फैसला किया है कि बच्ची का निकनेम कोरोना होगा. माता-पिता के मुताबिक बच्ची का जन्म ऐसे वक्त में हुआ है, जब दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है. इसलिए बच्ची का निकनेम कोरोना रखा गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिलचस्प बात यह है कि अपरूपा के भी दो नाम हैं. अपरूपा पोद्दार के साथ ही वह आफरीन अली के रूप में भी जानी जाती हैं. अपरूपा के पति शकीर अली ने कहा, 'हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है. यह हमारा दूसरा बच्चा है. वह कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच पैदा हुई है, ऐसे में उसका निकनेम कोरोना होगा.

Advertisement

सीएम से किया जाएगा अनुरोध

बच्ची के पैरेंट्स ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से अपनी बेटी का नाम सुझाने का अनुरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य नाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जरिए दिया जाएगा. उनसे नाम सुझाने के लिए अनुरोध करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement