लॉकडाउन से कोरोना पर हो सका काबू, बीत गया खराब समय: जावड़ेकर

केंद्र सरकार के लॉकडाउन फैसले की बदौलत हमलोग कोरोना महामारी पर कंट्रोल करने में कामयाब रहे हैं. अब पूरे देश में तीसरे फेज के लॉकडाउन की घोषणा की गई है लेकिन इस दौरान देश के आधे हिस्से में काम-काज शुरू हो जाएगा.

Advertisement
जावड़ेकर बोले खतरा टल गया फिर भी रखें ख्याल (फोटो-पीटीआई) जावड़ेकर बोले खतरा टल गया फिर भी रखें ख्याल (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

  • कई अन्य देशों की तुलना में हमने अच्छा काम किया
  • वैक्सीन बनने तक सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल

कोरान वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है. खराब समय बीत गया है. हालांकि उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि जब तक यह बीमारी पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं आ जाती तब तक लोगों को सरकारी दिशा-निर्दश का पालन करना चाहिए.

Advertisement

जावड़ेकर ने तारीफ करते हुए कहा है, 'हमने अन्य कई देशों की तुलना में कोविड-19 का मुकाबला बेहतर तरीके से किया है. हमारे यहां कोरोना महामारी को देखते हुए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, दो गज की दूरी जैसे नियमों का पालन आने वाले दिनों में भी करते रहना होगा, जब तक कि इसका वैक्सीन बनकर तैयार नहीं हो जाता है.'

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केंद्र सरकार के लॉकडाउन फैसले की बदौलत हमलोग कोरोना महामारी पर कंट्रोल करने में कामयाब रहे हैं. अब पूरे देश में तीसरे फेज के लॉकडाउन की घोषणा की गई है, लेकिन इस दौरान देश के आधे हिस्से में काम-काज शुरू हो जाएगा. यानी कि 4 अप्रैल से कई हिस्सों में काम-काज सुचारू रूप से चलने लगेगा.

वहीं पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग बेवजह की लड़ाई करना चाहते हैं. हमें इस तरह की लड़ाई या बहस में कोई रुचि नहीं है. हमारी रुचि बस समस्या का निदान निकालने में है. हम सभी राज्यों की मदद करना चाहते हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 हजार के पार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 37336 पहुंच गई है. इसमें से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9950 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. भारत में अभी कोरोना के 26167 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2293 नए केस सामने आए हैं और 71 मौतों की पुष्टि हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement