जर्मनी में कोरोना वैक्सीन के परीक्षण को इजाजत, 200 लोगों पर होगा टेस्ट

कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने के लिए 18 से 55 साल के 200 स्वस्थ लोगों को चुना जाएगा. इन लोगों को जर्मनी की बायोटेक कंपनी बायो एन टेक और अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग किस्में लगाई जाएंगी. इसके बाद वैज्ञानिक ये अध्ययन करेंगे कि ये वैक्सीन वायरस को मारने में कितना कारगर है.

Advertisement
जर्मनी में इंसानों पर कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण होगा (फोटो-एपी/पीटीआई) जर्मनी में इंसानों पर कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण होगा (फोटो-एपी/पीटीआई)

aajtak.in

  • बर्लिन,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

  • दुनिया भर में 20 वैक्सीन विकसित करने की हो रही कोशिश
  • कोरोना से अबतक पौने दो लाख लोगों की जा चुकी है जान
कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन की खोज दुनिया भर में चल रही है. वैज्ञानिक, हेल्थ एक्सपर्ट, वायरोलॉजिस्ट इस महामारी की काट खोजने के लिए महीनों से प्रयोगशालाओं में अनवरत लगे हुए हैं. इस बीच जर्मनी से एक अच्छी खबर आई है. जर्मनी की सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल यानी कि इस वैक्सीन के इंसानों पर परीक्षण को अनुमति दे दी है. जर्मनी की संस्था फेडरल इंस्टीट्यूट ने इसकी जानकारी दी है.

कैसे होगा परीक्षण

Advertisement

कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने के लिए 18 से 55 साल के 200 स्वस्थ लोगों को चुना जाएगा. इन लोगों को जर्मनी की बायोटेक कंपनी बायो एन टेक और अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोरोना वैक्सीन की अलग अलग किस्में लगाई जाएंगी. इसके बाद वैज्ञानिक ये अध्ययन करेंगे कि ये वैक्सीन वायरस को मारने में कितना कारगर है. इसके अलावा इस बात की जांच की जाएगी कि क्या इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है.

ब्रिटिश न्यूजपेपर द इंडिपेंडेंट के मुताबिक वैक्सीन परीक्षण के दूसरे चरण में इसका परीक्षण उन लोगों पर किया जाएगा जिन्हें कोरोना से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

20 वैक्सीन परीक्षण के स्तर पर

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए अलग अलग देशों में 20 तरह के वैक्सीन विकसित किए जा रहे हैं. कई वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जर्मनी के अलावा चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और भारत भी अपने अपने यहां कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहा है.

25 लाख लोग संक्रमित, पौने दो लाख की मौत

कोरोना वायरस मानवीय सभ्यता के सबसे बड़े संकटों में से एक साबित हो रहा है. पिछले साल नवंबर-दिसंबर में शुरू हुई इस बीमारी से दुनिया भर में अबतक 25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से जुड़े आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक पिछले लगभग 6 महीनों में ये बीमारी दुनिया में लगभग 1 लाख 78 हजार लोगों की जान ले चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement