कोरोना से जंग: देश के इन 76 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखें पूरी लिस्ट

सरकार ने जिन 76 जिलों में लॉकडाउन किया है, वो 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आते हैं. इसके साथ ही यात्री ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement
देश के 75 जिलों में लॉकडाउन (Courtesy- PTI) देश के 75 जिलों में लॉकडाउन (Courtesy- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

  • दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चंडीगढ़ और चेन्नई में लॉकडाउन
  • 76 जिलों में लॉकडाउन के दौरान भी खुले रहेंगे हॉस्पिटल

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इसके चलते विश्व के 35 देशों में लॉकडाउन जैसे हालात बंद हो गए हैं. भारत में कोरोना वायरस के 354 मामले सामने आने के बाद सरकार ने 76 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से भारत में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार पार कर चुका है.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में लॉकडाउन: बॉर्डर सील, बसें-दफ्तर बंद, जानें क्या-क्या बदलेगा

सरकार ने जिन 76 जिलों में लॉकडाउन किया है, वो 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आते हैं. इसके साथ ही यात्री ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. सरकार ने जिन 76 जिलों में लॉकडाउन किया है, उनमें दिल्ली, लखनऊ, आगरा, देहरादून, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नागपुर, मुंबई, रायपुर और अहमदाबाद समेत अन्य जिले शामिल हैं.

देखिए उन जिलों की सूची जहां-जहां सरकार ने लॉकडाउन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement