हमारे यहां टेस्ट ज्यादा, इसलिए बढ़ रहे ‘चाइनीज वायरस’ के केस: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोरोना वायरस को लेकर आक्रामक हैं. वह हर बार इसे चीनी वायरस कहते हैं, जिसपर कई संगठनों ने आपत्ति भी जताई है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

  • कोरोना वायरस पर डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट
  • अधिक टेस्टिंग की वजह से बढ़ रहे केस: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर इशारों-इशारों मे हमला करना लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को चाइनीज़ वायरस कहा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम बहुत अधिक संख्या में टेस्ट कर रहे हैं इसलिए कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारे यहां अब मौत का आंकड़ा कम होता जा रहा है. फेक न्यूज़ वालों को इसे भी दिखाना चाहिए. ट्रंप ने दावा किया कि अब नौकरी रिकॉर्ड नंबर में लोगों को मिल रही हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में ज़बरदस्त उछाल आया है. हर रोज यहां करीब पचास हजार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, रूस को भी पीछे छोड़ा

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में अबतक 29 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 1.32 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अब अमेरिका में मौतों का आंकड़ा हर रोज पांच सौ के करीब पहुंच गया है, जबकि एक वक्त में हर रोज चार हजार मौत हो रही थीं.

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोरोना वायरस को लेकर चीन पर हमला बोलते आए हैं. ट्रंप का आरोप है कि अगर चीन ने सही वक्त पर दुनिया को आगाह किया होता, तो इतनी बुरी हालत नहीं होती है. यही कारण है कि वो इसे चाइनीज वायरस ही कहते हैं.

Advertisement

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को सही तरीके से हैंडल ना करने को लेकर हर किसी के निशाने पर हैं. जबकि जवाब में वो यही कहते हैं कि अमेरिका में सबसे अधिक टेस्ट हो रहे हैं, इसलिए केस भी ज्यादा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement