बिहार: डिप्टी CM सुशील मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी समेत कार्यालय के चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

पिछले दिनों संक्रमण की आशंका को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत उनके कार्यालय के 23 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी संबंधित ऑफिस बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो) बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले (फाइल फोटो)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

  • सुशील मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी का टेस्ट पॉजिटिव
  • तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए

बिहार में सीएम आवास के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब डिप्‍टी सीएम ऑफिस के स्‍टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं. डिप्टी सीएम सुशील मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के साथ-साथ उनके कार्यालय के 3 अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पिछले दिनों संक्रमण की आशंका को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत उनके कार्यालय के 23 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी संबंधित ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. साथ ही सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

बीते 24 घंटे में बिहार में 704 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 13978 लोग पॉजिटिव हो गए हैं. गुरुवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 पर पहुंच गई. जबकि 487 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 21,129 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 4,76,377 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 2,69,789 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. अभी तक करीब 62 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोविड-19 से जिन 487 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 64, कर्नाटक में 54, दिल्ली में 48, पश्चिम बंगाल में 23, उत्तर प्रदेश में 18, गुजरात में 16, आंध्र प्रदेश में 12, तेलंगाना में 11, राजस्थान में 10, मध्य प्रदेश में सात, जम्मू कश्मीर और ओडिशा में छह-छह, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में तीन-तीन तथा असम में दो हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement