राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय के बाद कोरोना वायरस अब मंत्रालयों में भी दस्तक दे रहा है. सूत्रों से खबर है कि उड्यन मंत्रालय के एक अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. वह मंत्रालट की बिल्डिंग (राजीव गांधी भवन) के बाहर काम नहीं करता है. अधिकारी का टेस्ट रिजल्ट कल आया था. इसके बाद से हड़कंप मच गया है.
अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उड्यन मंत्रालय को सील कर दिया गया है और नगर निगम से पूरे विंग को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है. राजीव गांधी भवन के जिस विंग में उड्यन मंत्रालय है, वहां कई और मंत्रालयों के दफ्तर हैं.
इससे पहले राष्ट्रपति भवन परिसर में कोरोना दाखिल हो गया. परिसर के पॉकेट-1 के शेड्यूल-A में रहने वाली एक महिला संक्रमित पाई गई है. इस खबर के बाद हड़कंप मचा. हालांकि राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि सचिवालय का कोई स्टाफ संक्रमित नहीं है. वहीं लोकसभा सचिवालय का भी एक सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
क्या है पूरा मामला
राष्ट्रपति भवन परिसर के पॉकेट-1 में रहने वाले एक कर्मचारी के परिवार की महिला सदस्य को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी. हालांकि परिवार के बाकी सदस्य की रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव है. राष्ट्रपति भवन परिसर में जो महिला कोरोना संक्रमित मिली है, वो पिछले दिनों कोविड-19 की चपेट में आए मरीज के संपर्क में थी.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें
एहतियात के तौर पर राष्ट्रपति भवन परिसर के पॉकेट-1 के शेड्यूल-A के सभी 115 घरों में रहने वाले लोगों को सेल्फ क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है. हालांकि राष्ट्रपति भवन ने ये साफ कर दिया है अबतक राष्ट्रपति सचिवालय का कोई भी कर्मचारी वायरस के संक्रमण का शिकार नहीं है.
लोकसभा सचिवालय में तैनात एक सफाईकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल किया गया है. मौसम विभाग भी इससे बच नहीं पाया. 17 अप्रैल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौसम विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हुई. इसके बाद से 10 कर्मचारी क्वानरीटन हुए हैं.
पॉलोमी साहा