दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 660 केस, अबतक 208 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. अबतक यहां कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (PTI) दिल्ली पुलिस में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

  • दिल्ली में कोरोना के केस में जबरदस्त उछाल
  • 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 660 नए केस
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते चौबीस घंटे में राजधानी में 660 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले दो दिनों में दिल्ली में अबतक सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन शुक्रवार के आंकड़ों ने उन सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

दिल्ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12,319 पहुंच गई है. इसके अलावा दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 208 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 6214 है, तो वहीं 5897 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 330 मरीज ठीक हुए हैं.

आपको बता दें कि बीते दो दिनों में दिल्ली में 500 और 540 मामले सामने आए थे. बीते दिनों ही दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 में काफी छूट दी गई है, जिसके बाद दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर हलचल दिखना शुरू हो गया है. इस बीच लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि दिल्ली समेत देश में पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग में काफी तेज़ी आई है, अब देश में रोज एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट हो रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की एक वजह ये भी मानी जा रही है.

Advertisement

अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement