दिल्ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12,319 पहुंच गई है. इसके अलावा दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 208 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 6214 है, तो वहीं 5897 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 330 मरीज ठीक हुए हैं.
आपको बता दें कि बीते दो दिनों में दिल्ली में 500 और 540 मामले सामने आए थे. बीते दिनों ही दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 में काफी छूट दी गई है, जिसके बाद दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर हलचल दिखना शुरू हो गया है. इस बीच लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा सकते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि दिल्ली समेत देश में पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग में काफी तेज़ी आई है, अब देश में रोज एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट हो रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की एक वजह ये भी मानी जा रही है.
अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे के अंदर 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 है. इसमें से 3583 लोग जान गंवा चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
पंकज जैन