दिल्ली में फिर कोरोना विस्फोट, एक दिन में 3600 से ज्यादा मामले

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में विस्फोट देखा गया है. दिल्ली में एक दिन में 3630 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

  • दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा
  • दिल्ली में 56 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में अब उछाल देखने को मिल रहा है. हर दिन दिल्ली के कोरोना वायरस के आंकड़े एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब दिल्ली में एक दिन में 3600 से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में विस्फोट देखा गया है. दिल्ली में एक दिन में 3630 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 56746 तक पहुंच चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में अब 77 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. दिल्ली में इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण कुल 2112 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. दिल्ली में रिकॉर्ड 7725 कोरोना मरीजों को 24 घंटों में डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 23340 है.

Advertisement

फैसला लिया वापस

वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पांच दिन के संस्थागत क्वानरटीन का फैसला वापस ले लिया है. दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारनटीन करने पर रोक लगा दी थी. उपराज्यपाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को पहले पांच दिन अनिवार्य संस्थागत क्वारनटीन करने का आदेश दिया था. हालांकि 24 घंटों के भीतर ही उपराज्यपाल ने अपना ये फैसला वापल ले लिया है. अब दिल्ली में कोरोना मरीज होम क्वारनटीन हो सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement