कोरोना वायरस जैसी महामारी से जारी लड़ाई के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6,923 है, जबकि इस संक्रमण से 73 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली सरकार कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा छूपा रही है. इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल हमला बोला.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मनोज तिवारी ने कहा, यह अत्यंत दुखद है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झूठ की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज सच्ची मौतों के आंकड़े बताने की जगह एक झूठ बोलकर सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश की है. साथ ही तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने विपक्ष पर बेबुनियाद आरोप लगाया है कि वे कोरोना वॉरियर्स के नाम पर ओछी राजनीति कर रहे हैं.
सीएम की ओछी राजनीति
मनोज तवारी ने कहा, दिल्ली के सभी नागरिक और बीजेपी नेता कारोना वायरस के कारण हो रही मौतों के आंकड़े पर उत्पन्न विवाद से भौचक्के हैं. वहीं, विपक्ष के नाते बीजेपी इस समर्थन में है कि कोरोना वॉरियर्स को अच्छे से अच्छे इंतजाम मिले, स्टे के लिए पांच सितारा होटल और 1 करोड़ मुआवजा मिले, लेकिन आज फिर लाइव टीवी पर संविधान की शपथ लिए मुख्यमंत्री ने विरोध का झूठा आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की ओछी राजनीति खेल रहे हैं.
मौत के आंकड़ों में अंतर
मनोज तिवारी ने कहा, आज दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री से दिल्ली में कोरोना वायरस से हुईं मौतों के आंकड़े पर उत्पन्न विवाद का जवाब चाहती है. आज समाचार पत्र दिल्ली में 314 कोरोना से मौतों के सबूत रख रहे हैं और मुख्यमंत्री लगभग 80 मौत की बात कह रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उन्होंने कहा, मौतों के आंकड़ों में इतने अंतर से दिल्ली में भय व्याप्त है कि आखिर क्यों सरकार आंकड़े छुपा रही है. लोगों को लग रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं दिल्ली सरकार संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम बता रही है. सरकार के आंकड़े पर उत्पन्न संदेह से कोरोना वायरस से लड़ रहे तमाम सरकारी तंत्र की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अशोक सिंघल