कोरोना वायरस महामारी का असर दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में अब पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है. बुधवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 1600 से अधिक लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बुधवार सुबह तक 14182 लोग कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
मई की शुरुआत से ही भारत में कोरोना वायरस के मामलों में काफी उछाल देखा गया है. 30 अप्रैल को भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 33 हजार के आस-पास थे, तो वहीं अब 5 मई तक ये आंकड़ा 49 हजार को पार कर चुका है. वहीं मौत का आंकड़ा भी 1075 से बढ़कर 1700 के करीब पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 6 मई सुबह आठ बजे तक का आंकड़ा
कुल मामले- 49391
एक्टिव केस – 33514
ठीक हुए – 14182
कुल मौत - 1694
यहां आप ट्रैकर के जरिए देख सकते हैं कि किस तरह भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.
राज्यों में कैसे पैर पसार रहा है कोरोना वायरस?
अगर राज्यों की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां पर पूरे देश के करीब 30 फीसदी से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में कुल कोरोना के केस की संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों का कोरोना से बुरा हाल है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से इन पांच राज्यों में सबसे अधिक केस
महाराष्ट्र - कुल केस 15525, कुल मौत 617
गुजरात – कुल केस 6245, कुल मौत 368
दिल्ली – कुल केस 5104, कुल मौत 64
तमिलनाडु – कुल केस 4058, कुल मौत 33
राजस्थान – कुल केस 3158, कुल मौत 89
यहां ट्रैकर में आप देख सकते हैं कि किस तरह राज्यों में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को रिपोर्ट किया गया था. देश में शुरुआती तीन मामले केरल से रिपोर्ट किए गए थे, जहां वुहान से कुछ छात्र लौटे थे. उसके बाद से ही देश में कोरोना के केस सामने आए हैं, मार्च के बाद इन मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है.
देश और दुनिया में कैसे कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं, इस मैप के जरिए जानिए...
भारत ने 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था, पहले ये लॉकडाउन 21 दिनों का था जिसे बाद में बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया था. 3 मई को लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया, हालांकि इस बार कुछ छूट भी दी गईं.
aajtak.in