Covid-19 Tracker India:तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, जानें- राज्यों में कैसे पैर पसार रहा वायरस

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में किस तरह मामलों ने रफ्तार पकड़ी है और किस राज्य का क्या हाल है, आप यहां ट्रैकर में समझ सकते हैं.

Advertisement
Covid tracker coronavirus tracker India state wise (Photo: PTI) Covid tracker coronavirus tracker India state wise (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

  • भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
  • कई राज्यों में तेजी से बढ़े मामले

कोरोना वायरस महामारी का असर दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में अब पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है. बुधवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 1600 से अधिक लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बुधवार सुबह तक 14182 लोग कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

मई की शुरुआत से ही भारत में कोरोना वायरस के मामलों में काफी उछाल देखा गया है. 30 अप्रैल को भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 33 हजार के आस-पास थे, तो वहीं अब 5 मई तक ये आंकड़ा 49 हजार को पार कर चुका है. वहीं मौत का आंकड़ा भी 1075 से बढ़कर 1700 के करीब पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 6 मई सुबह आठ बजे तक का आंकड़ा

कुल मामले- 49391

एक्टिव केस – 33514

ठीक हुए – 14182

कुल मौत - 1694

यहां आप ट्रैकर के जरिए देख सकते हैं कि किस तरह भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.

राज्यों में कैसे पैर पसार रहा है कोरोना वायरस?

Advertisement

अगर राज्यों की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां पर पूरे देश के करीब 30 फीसदी से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में कुल कोरोना के केस की संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों का कोरोना से बुरा हाल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से इन पांच राज्यों में सबसे अधिक केस

महाराष्ट्र - कुल केस 15525, कुल मौत 617

गुजरात – कुल केस 6245, कुल मौत 368

दिल्ली – कुल केस 5104, कुल मौत 64

तमिलनाडु – कुल केस 4058, कुल मौत 33

राजस्थान – कुल केस 3158, कुल मौत 89

यहां ट्रैकर में आप देख सकते हैं कि किस तरह राज्यों में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं.

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को रिपोर्ट किया गया था. देश में शुरुआती तीन मामले केरल से रिपोर्ट किए गए थे, जहां वुहान से कुछ छात्र लौटे थे. उसके बाद से ही देश में कोरोना के केस सामने आए हैं, मार्च के बाद इन मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है.

Advertisement

देश और दुनिया में कैसे कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं, इस मैप के जरिए जानिए...

भारत ने 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था, पहले ये लॉकडाउन 21 दिनों का था जिसे बाद में बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया था. 3 मई को लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया, हालांकि इस बार कुछ छूट भी दी गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement