Covid Cases in India: कम हुए कोरोना केस, 24 घंटे में 58 हजार नए मामले, 657 लोगों की मौत

Covid Cases in India: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58 हजार 77 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 657 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है तो वहीं 1 लाख 50 हजार 407 मरीज ठीक हुए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 24 घंटे में 1.50 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए
  • देश में कोरोना वैक्सीन के 1.71 अरब से ज्यादा डोज लगे

कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार अब देशभर में कम होती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58 हजार 77 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह गुरुवार की तुलना में 13.4% कम हैं. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. गुरुवार को 1241 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई थी तो वहीं शुक्रवार को यह घटकर 657 हो गई.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 7 हजार 177 हो गई है. बता दें कि देश में अब तक 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 137 केस आ चुके हैं.

सबसे ज्यादा मामले दर्ज करने वाले टॉप 5 राज्य

राज्य केस
केरल 18,420
महाराष्ट्र 6,248
कर्नाटक 5,019
तमिलनाडु 3,592
राजस्थान  3,491

नए मामलों में 63.31% के इन पांच राज्यों में ही सामने आए हैं. अकेले केरल में 31.72% नए मरीज मिले हैं.

रिकवरी रेट 97.17 फीसदी हुआ

भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 1 लाख 50 हजार 407 मरीज ठीक हुए हैं. देश भर में अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की 4 करोड़ 13 लाख 31 हजार 158 हो गई है.

Advertisement

वैक्सीनेशन और जांच की स्थिति

देश में अब भी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 802 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस में 92 हजार 987 की कमी आई है. शुक्रवार को 48 लाख 18 हजार 867 वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए गए हैं. इसके बाद अब तक देश में कोरोना वैक्सीन के 1 अरब 71 करोड़ 79 लाख 51 हजार 432 डोज लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 14 लाख 91 हजार 678 सैंपल की जांच की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement