कोरोना: दुनिया भर में कुल मरीजों का आंकड़ा 75 लाख के पार, 4.20 लाख से अधिक मौतें

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़े के मुताबिक, पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75 लाख को पार कर गया है. इसमें 4 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
चीन के वुहान में लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट (फोटो-AP) चीन के वुहान में लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट (फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

  • अमेरिका में 22 लाख से अधिक कंफर्म केस
  • कोरोना मरीजों के मामले में भारत पांचवे नंबर पर

दुनिया में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़े के मुताबिक, पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75 लाख को पार कर गया है. इसमें 4 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अभी दुनिया के 188 देश प्रभावित हैं.

Advertisement

कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 20 लाख 22 हजार 488 है, जिसमें 1 लाख 13 हजार 803 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क में हुई है. यहां 30 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. दूसरे नंबर पर न्यू जर्सी शहर है, जहां 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अमेरिका के बाद ब्राजील सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 8 लाख को पार कर गया और 40 हजार से अधिक लोगों का मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर रूस है, जहां कुल मरीजों की संख्या 5 लाख से अधिक है और 6500 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

चौथे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 92 हजार से अधिक है और 41 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पांचवे नंबर पर भारत है, जहां कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार से अधिक है और 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इसके अलावा स्पेन में 2 लाख 42 हजार से अधिक कंफर्म केस और 27 हजार से अधिक मौतें, इटली में 2 लाख 36 हजार से अधिक केस और 34 हजार से अधिक मौतें, पेरू में 2 लाख 14 हजार से अधिक और 6 हजार से अधिक मौतें, फ्रांस में 1 लाख 92 हजार से कोरोना केस और 29 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement